18 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट तेजी से बढ़ रहा है. कम कीमत, लो-मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के चलते लोग इस सेग्मेंट की कारों को खूब पसंद कर रहे हैं.
ऐसी ही एक कॉम्पैक्ट एसयूवी इस समय बाजार में तहलका मचाए हुए है. तकरीबन 3 सालों से ये एसयूवी सेल्स चार्ट में लगातार टॉप पोजिशन पर है.
हम बात कर रहे हैं Tata Punch की, हाल ही में कंपनी ने इसे नए अपडेटेड फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है. इसकी शुरुआती कीमत 6.12 लाख रुपये तय की गई है.
टाटा मोटर्स का कहना है कि, टाटा पंच वित्त वर्ष 2025 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है. अगस्त 2024 तक इसके 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचे जा चुके हैं.
ऐसे में ये जानना जरूरी है कि, आखिर Tata Punch में ऐसी क्या ख़ास बात है जो लोग इसे इस कदर पसंद कर रहे हैं. आगे की स्लाइड में जानें इसकी ख़ास बातें-
कंपनी ने इसके नए मॉडल में कुछ बदलाव करते हुए नए फीचर्स को शामिल किया है जिससे ये एसयूवी और भी बेहतर हो गई है.
टाटा पंच की ख़ास बात ये है कि ये 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG विकल्प में भी आती है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
ये एसयूवी डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी से लैस है. यानी इसके बूट में दो छोटे-छोटे सीएनजी सिलिंडर दिए गए हैं.
डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के चलते आपको बूट स्पेस से समझौता नहीं करना पड़ता है. इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
अपडेटेड पंच में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट और USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5-स्टार रेटिंग मिली है. ये एसयूवी डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी/लीटर का माइलेज और सीएनजी मोड में ये एसयूवी 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.