न Nexon और न ही Tiago EV! लोगों ने धड़ल्ले से खरीदी ये सस्ती इलेक्ट्रिक SUV

28 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में टाटा मोटर्स लीडर है. कंपनी के पोर्टफोलियो में नेक्सॉन, टिएगो, टिगोर और पंच सहित कुल 4 इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं.

जाटो डायनेमिक्स द्वारा जारी डेटा के अनुसार, इस कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च 2024 के बीच) में कुल 30,185 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है. जिसमें  Tiago EV दूसरे पायदान पर आ गई है. 

इस दौरान एक किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बनी है. तो आइये देखें पहली तिमाही की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट- 

पहली तिमाही में देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट के कुल 2,300 यूनिट्स बेचे गए हैं. इसमें 17.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है और सिंगल चार्ज में ये कार 230 किमी की रेंज देती है. 

कीमत: 6.99 लाख

5. MG Comet 

इस दौरान महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के कुल 3,886 यूनिट्स बेचे गए हैं. इसमें 34.5kWh और 39.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. ये कार क्रमश: 375 किमी और 456 किमी की रेंज देती है.

कीमत: 15.49 लाख

4. Mahindra XUV400

टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक के कुल 4,223 यूनिट्स बेचे गए हैं. ये भी 30kWh और 40.5kWh के दो बैटरी पैक के साथ आती है. जो क्रमश: 325 किमी और 465 किमी की रेंज देते हैं.

कीमत: 14.74 लाख

3. Tata Nexon EV

टाटा टिएगो ईवी के कुल 5,704 यूनिट्स बेचे गए हैं. ये दो अलग-अलग बैटरी पैक (19.2 - 24 kWh) के साथ आती है. इसका लोअर वेरिएंट 250 किमी और हायर वेरिएंट 315 किमी की रेंज देता है.

कीमत: 7.99 लाख

2. Tata Tiago EV 

टाटा पंच ईवी ने सबको पछाड़ते हुए 8,549 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. इसमें भी 25kWh और 35kWh के दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है. जो क्रमश: 315 किमी और 421 किमी का रेंज देते हैं.

कीमत: 10.99  लाख

1. Tata Punch EV