Tata PUNCH EV: इस तारीख को लॉन्च होगी पंच इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी इतनी

13 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार Tata PUNCH ev को लॉन्च करने जा रही है, इसकी आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है.

Tata PUNCH EV Launch

इच्छुक ग्राहक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. 

कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को आगामी 17 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. उसी वक्त इसकी रेंज और कीमतों का भी ऐलान किया जाएगा.

टाटा मोटर्स ने इसे नए प्योर EV ऑर्किटेक्चर (acti.ev) पर तैयार किया है, ये नया ऑर्किटेक्चर कई मायनो में बेहद ही ख़ास है. इसमें मल्टीपल बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज की सुविधा मिलेगी.

Punch EV की बात करें तो ये एसयूवी लांग रेंज और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में पेश किया है, इसमें लांग रेंज वेरिएंट में 3 ट्रिम और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में 5 ट्रिम शामिल हैं.

कंपनी इस एसयूवी के साथ 3.3 kW की क्षमता का वॉलबॉक्स चार्जर दे रही है. ये एसयूवी सनरूफ और बिना सनरूफ दोनों ऑप्शन के साथ आती है. 

Smart वेरिएंट में कंपनी ने एलईडी हेडलैम्प्स, स्मार्ट डिजिटल DRL, मल्टी-मोड रीजेन इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और 6 एयरबैग दिए हैं.

Adventure वेरिएंट में स्मार्ट के अलावा कॉर्नरिंग के साथ फ्रंट फॉग लैंप, हरमन के 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोहोल्ड के साथ ईपीबी (केवल लांग रेंज), ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब (केवल लांग रेंज) और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Empowered वेरिएंट में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरिफायर, ऑटो फोल्ड ORVM, 17.78 सेमी डिजिटल डिस्प्ले, SOS फंक्शन, 26.03 सेमी इंफोटेंमेंट सिस्टम, डुअल टोन बॉडी. 

Empowered+ वेरिएंट में लैदर सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, Arcade.ev ऐप सूट, वायरलेस फोन चार्जर और 26.03 सेमी का डिजिटल कॉकपिट.

हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि, कंपनी इसे 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है.