देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार Tata PUNCH ev को लॉन्च कर दिया है.
Tata Punch EV की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं.
टाटा मोटर्स ने इसे नए प्योर EV ऑर्किटेक्चर (acti.ev) पर तैयार किया है, इसमें मल्टीपल बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज की सुविधा मिलती है.
इसमें 16 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है, जो कि इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाता है.
इसका 25kWh बैटरी पैक वेरिएंट सिंगल चार्ज में 315 किमी, जबकि लांग रेंज वर्जन 35kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 421 किलोमीटर तक का रेंज देती है.
इसका लांग रेंज वर्जन 90kW का पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि छोटे मोटर से लैस लोअर वर्जन 60kW की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Tata Punch EV में कंपनी ने 366 लीटर का बूट स्पेस दिया है, जिसमें आप अपने जरूरत के सभी सामान रख सकते हैं.
Tata Punch EV में ज्यादा स्टोरेज के लिए सामने बोनट के नीचे 14 लीटर का एक फ्रंक स्टोरेज भी दिया है, जिसमें आप अपने जरूरत के छोटे सामान रख सकते हैं.
कंपनी का दावा है कि, Tata Punch EV महज 9.5 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
इसकी बैटरी महज 56 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है, वहीं 7.2 kW चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 3.6 घंटे का समय लगता है. AC होम चार्जर से ये 13.5 घंटे में चार्ज होगी.