BY: Aaj Tak Auto
Tata Motors तेजी से इलेक्ट्रिफाइड होने की दिशा में काम कर रहा है. बीते दिनों कंपनी ने देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार Nexon EV के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था.
अब कंपनी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में कुछ अन्य मॉडलों को शामिल करने की तैयारी में है. बीते ऑटो एक्सपो में टाटा ने अपने कुछ कॉन्सेप्ट मॉडलों से पर्दा उठाया था.
टाटा हैरियर के ICE मॉडल के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार इस SUV के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है. संभव है कि इसे अगले साल के मध्य तक बाजार में उतारा जाए.
इसमें स्लिक LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, स्प्लिट हेडलैंप के साथ इसमें LED टेललाइट भी दिया जा रहा है. इसमें कंपनी 12 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट दे सकती है. इसमें भी कंपनी नेक्सन के तर्ज पर 40kW की क्षमता का बैटरी पैक दे सकती है.
टाटा कर्व कॉन्सेप्ट को ICE और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन में पेश किया जाएगा. ये कूपे-स्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसे अगले साल तक बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
हालांकि लॉन्च से पहले कीमत और रेंज के बारे में कहना मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि ये SUV सिंगल चार्ज में 450 से 500 किमी तक का रेंज दे सकती है.
टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पाट किया गया है. इसे 10 से 12 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.
संभव है कि, इसमें कंपनी टिएगो ईवी और टिगोर ईवी के ही तरह बैटरी पैक का इस्तेमाल करे. ये एसयूवी भी तकरीबन 300 से 350 किमी तक के ड्राइविंग रेंज के साथ आ सकती है.
Tata Avinya थर्ड जेनरेशन के आर्किटेक्चर पर निर्मित प्योवर इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट है. जिसे कंपनी ने एक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है. कंपनी का दावा है कि इसमें बैठने के लिए पर्याप्त जगह और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.
अविन्या में लाइटवेट मैटीरियर का इस्तेमाल किया गया है जो कि इसे बेहतर ड्राइविंग रेंज देने में मदद करता है. अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के चलते इसकी बैटरी 30 मिनट में इतनी चार्ज होगी कि आपको 500 किलोमीटर की रेंज मिलेगी.
Tata Sierra देश की पहली एसयूवी होगी जिसमें रैप-ओवर विंडो देखने को मिलेगा. इस लाइफ स्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान पहली बार पेश किया था.
4.3 मीटर लंबी इस एसयूवी में बड़ा व्हीलबेस दिया गया है, ताकि बड़े बैटरी पैक को इसमें जगह दी जा सके. हालांकि अभी रेंज के बारे में कुछ बताया नहीं गया है लेकिन इससे 500 किमी से ज्यादा रेंज की उम्मीद है.