500Km की रेंज... 30 मिनट में चार्ज! आ रही है Tata की ये धांसू इलेक्ट्रिक कारें

25 October 2023

By: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाइड होने की तैयारी में है. देश में सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो के साथ टाटा मोटर्स निकट भविष्य में कुछ और नए इलेक्ट्रिक मॉडलों को पेश करने जा रहा है. 

Tata Motors Electric Cars

बीते ऑटो एक्सपो के दौरान टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था. अब कंपनी का कहना है कि, भविष्य में आने वाली कारें ज्यादा बेहतर ड्राइविंग रेंज प्रदान करेंगी. 

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने बिजनेसलाइन को बताया कि कंपनी की आने वाली कारें 500 किमी से ज्यादा रेंज प्रदान करेंगी. 

शैलेश चंद्रा के हवाले से इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, हाई रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों/एसयूवी को लाने के लिए कंपनी ने दो-स्तरीय रणनीति बनाई है. जैसे-जैसे बैटरी की कीमतें कम हो रही हैं, टाटा अपना EV रेंज बढ़ाने में लगा है. 

हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने नेक्सॉन ईवी के फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया था, इसका मिड वेरिएंट 325 किमी और लांग वेरिएंट 465 किमी का ड्राइविंग रेंज देते हैं. आइये एक नज़र डालें टाटा की आने वाली इलेक्ट्रिक कारों पर-  

कंपनी Tata Curvv के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को पेश करने की तैयारी में है, ये एक कूपे-स्टाइल एसयूवी है. इसके पेट्रोल वेरिएंट को कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था. 

Tata Curvv EV

Tata Curvv में भी कंपनी मजबूत बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी, माना जा रहा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा रेंज देगी. ये कार ऑल-व्हील ड्राइव के साथ डुअल मोटर सेटअप से लैस होगी.

Tata Curvv EV

Tata Punch EV को कई अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि, कंपनी इसे 10 से 12 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है. 

Tata Punch EV

टाटा पंच इलेक्ट्रिक के फ्रंट में चार्जिंग सॉकेट दिया जा सकता है, यदि ऐसा होता है तो ये टाटा मोटर्स की पहली कार होगी जिसमें ये फीचर दिया जाएगा. 

Tata Punch EV

Tata Harrier के इलेक्ट्रिक वर्जन कॉन्सेप्ट को भी हाल ही में पेश किया गया था. ये काफी हद तक ICE मॉडल जैसा ही है और इसमें कंपनी 60kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे सकती है. 

Tata Harrier EV

टाटा हैरियर ईवी में भी कंपनी की मौजूदा जिप्ट्रान तकनीक देखने को मिलेगी, जो कि नेक्सॉन में भी इस्तेमाल किया जाता है. इस एसयूवी में अलग अलग ड्राइविंग मोड्स और टेरेन रेस्पॉन्स सिस्टम भी दिया गया है.

Tata Harrier EV

Tata Avinya तीसरी जेनरेशन के आर्किटेक्चर पर निर्मित प्योवर इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट है. जिसे कंपनी ने एक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है. कंपनी का दावा है कि इसमें बैठने के लिए पर्याप्त जगह और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.

Tata Avinya

Avinya में लाइटवेट मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इसे बेहतर रेंज देने में मदद करेगा. अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के चलते ये कार महज 30 मिनट में चार्ज हो जाएगी. 

Tata Avinya

Tata Sierra EV कॉन्सेप्ट को भी कंपनी ने ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था. नब्बे के दशक में ये सिएरा नाम से कंपनी ने एक एसयूवी लॉन्च किया था, जो कि काफी मशहूर रही. 

Tata Sierra EV

सिएरा ईवी में बड़ा ग्लॉस रूफ दिय गया है जो इस एसयूवी को और भी आकर्षक बनाता है. टाटा सिएरा की लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए इसमें ग्लॉस एरिया दिया गया है, जो कि साइड और रूफ दोनों को काफी हद तक कवर करता है.

Tata Sierra EV