14 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स तेजी से अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करने में लगी है. हाल ही में कंपनी ने Nexon फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था.
अब टाटा मोटर्स नई Tata Punch फेसलिफ्ट पर काम कर रहा है और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे इस साल के अंत तक फेस्टिव सीजन के मौके पर लॉन्च करेगी.
हाल ही में नई Punch Facelift को स्पॉट किया गया है, और इसके एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं जो कि इसे मौजूदा मॉडल से भिन्न करते हैं.
बता दें कि, टाटा मोटर्स ने साल 2021 में पंच को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, तब से इसे कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है.
बाजार में ये मिनी एसयूवी शानदार प्रदर्शन कर रही है. बीते फरवरी महीने में कुल 18,438 यूनिट्स की बिक्री के साथ ये देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है.
टेस्टिंग के दौरान जो मॉडल स्पॉट किया गया है उसमें नया फ्रंट फेस देखने को मिल रहा है जो कि पहले से और भी ज्यादा शार्प है.
इसमें स्पिलिट LED हेडलैंप के साथ स्लीकर LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और नया ग्रिल दिया जा सकता है.
संभव है कि नई पंच में कंपनी 360-डिग्री सराउंड कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल करे, जो कि हायर वेरिएंट में दिया जाएगा.
अपडेटेड पंच में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, टच-बेस्ड एचवीएसी पैनल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, नए डिज़ाइन का सेंटर कंसोल दिया जाएगा.
इसके इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, ये पहले की ही तरह 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगा. ये SUV कंपनी फिटेड CNG के साथ भी उपलब्ध होगी.