5 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
पहाड़ी रास्तों पर कार ड्राइविंग हमेशा से चुनौतीपुर्ण रहता है. पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग के दौरान थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन जाती है.
ऐसे ही एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें टाटा पंच एसयूवी पहाड़ी सड़क से लुढ़कते हुए सीधे खाई में जा गिरती है.
Credit: Prateek/Twitter
अच्छी बात ये रही कि, समय रहते कार चालक बाहर आ गया और उसकी जान बच सकी. हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि, खाई में गिरने से पहले SUV को बचाने की बहुत कोशिश की गई.
Credit: Prateek/Twitter
कुछ लोग SUV के पीछे खाई की तरफ गिरने से रोकने का प्रयास करते हैं, लेकिन भारी वजन के चलते SUV सीधे खाई में जा गिरती है.
Credit: Prateek/Twitter
बताया जा रहा है कि, ये वीडियो जम्मू कश्मीर का है. गाड़ी पर भी जो नंबर प्लेट भी JK से शुरू हो रहा है.
Credit: Prateek/Twitter
वीडियो देखकर लग रहा है कि, सड़क पर चढ़ाई के दौरान चालक वाहन पर कंट्रोल खो देता है जिसके कारण वाहन पीछे की तरफ खाई में गिर जाती है. हालांकि अभी कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
Credit: Prateek/Twitter
तो यदि आप भी पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग करते हैं तो सतर्क रहें और सुरक्षित ड्राइविंग करें. पहाड़ों में एक्सेलेरेशन के साथ सही समय पर ब्रेक अप्लाई करना भी बहुत मायने रखता है.