8 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
हैचबैक कारों के प्रति लोगों का मोहभंग होता नज़र आ रहा है. वहज है सस्ती और किफायती SUV गाड़ियों का बाजार में आना. बीते अप्रैल में भी SUV ने शानदार प्रदर्शन किया है.
यहां तक की देश की बेस्ट सेलिंग पैसेंजर कार के तौर पर भी एसयूवी ने ही कब्जा जमाया है. तो आइये देखें अप्रैल में बेचे गए टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट-
अप्रैल में मारुति फ्रांक्स पांचवी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है. इसके कुल 14,286 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल के अप्रैल के 8,794 यूनिट्स के मुकाबले 63% ज्यादा है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो के कुल 14,807 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल अप्रैल में बेचे गए महज 9,617 यूनिट्स के मुकाबले 54% ज्यादा है.
हुंडई क्रेटा के कुल 15,447 यूनिट्स की बिक्री की गई है. जो कि पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 14,186 यूनिट्स के मुकाबले 9% ज्यादा है.
मारुति ब्रेजा दूसरे नंबर पर रही. अप्रैल में इसके कुल 17,113 यूनिट्स बेचे गएं. इस SUV ने पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 11,836 यूनिट्स के मुकाबले 45% की ग्रोथ दर्ज की है.
टाटा पंच नंबर वन पोजिशन पर रहा है. कंपनी ने इसके कुल 19,158 यूनिट्स बेचे हैं. जो कि पिछले साल के अप्रैल में 10,934 यूनिट्स के मुकाबले 75% ज्यादा है.