2 4

हैचबैक छोड़ किफायती SUV पर टूटे लोग! धड़ल्ले से बिकी ये 5 गाड़ियां

AT SVG latest 1

8 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

SUV amp

हैचबैक कारों के प्रति लोगों का मोहभंग होता नज़र आ रहा है. वहज है सस्ती और किफायती SUV गाड़ियों का बाजार में आना. बीते अप्रैल में भी SUV ने शानदार प्रदर्शन किया है.

Toyota Taisor SUV 15

यहां तक की देश की बेस्ट सेलिंग पैसेंजर कार के तौर पर भी एसयूवी ने ही कब्जा जमाया है. तो आइये देखें अप्रैल में बेचे गए टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट- 

Fronx 8

अप्रैल में मारुति फ्रांक्स पांचवी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है. इसके कुल 14,286 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल के अप्रैल के 8,794 यूनिट्स के मुकाबले 63% ज्यादा है.

कीमत: 7.51 लाख

5- Maruti Fronx 

mahindra scorpio 2

महिंद्रा स्कॉर्पियो के कुल 14,807 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल अप्रैल में बेचे गए महज 9,617 यूनिट्स के मुकाबले 54% ज्यादा है.

कीमत: 13.59 लाख

4- Mahindra Scorpio

Hyundai Creta Bookings amp

हुंडई क्रेटा के कुल 15,447 यूनिट्स की बिक्री की गई है. जो कि पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 14,186 यूनिट्स के मुकाबले 9% ज्यादा है.

कीमत: 11.00 लाख 

3- Hyundai Creta

maruti brezza cng amp

मारुति ब्रेजा दूसरे नंबर पर रही. अप्रैल में इसके कुल 17,113 यूनिट्स बेचे गएं. इस SUV ने पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 11,836 यूनिट्स के मुकाबले 45% की ग्रोथ दर्ज की है.

कीमत: 8.34 लाख

2- Maruti Brezza

Punch iCNG 3 4th Top Front

टाटा पंच नंबर वन पोजिशन पर रहा है. कंपनी ने इसके कुल 19,158 यूनिट्स बेचे हैं. जो कि पिछले साल के अप्रैल में 10,934 यूनिट्स के मुकाबले 75% ज्यादा है.

कीमत: 6.13 लाख

1- Tata Punch