न स्पेस का झंझट... न माइलेज की चिंता! डुअल-सिलिंडर वाली CNG कारें

29 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) कारों का चलन देश में तेजी से बढ़ा है. 

मारुति सुजुकी जैसी दिग्गज कंपनी तो डीजल कारों का प्रोडक्शन बंद कर सीएनजी कारों पर फोकस बढ़ा दिया है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 16 से ज्यादा सीएनजी कारें हैं.

CNG का क्रेज इस कदर बढ़ा है कि, अब सीएनजी बाइक भी बाजार में आ चुकी है. हाल ही में बजाज ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक 'Freedom 125' को लॉन्च किया था.

सीएनजी कारें अब बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती रही हैं. लेकिन अब तक इन कारों के मालिकों को बूट-स्पेस से समझौता करना पड़ता था.

वजह साफ है कि, कार के पीछे बूट में भारी-भरकम सीएनजी सिलिंडर दिया जाता रहा है. जिससे स्पेस लगभग खत्म हो जाता है. 

लेकिन टाटा मोटर्स जैसी कुछ कार कंपनियों ने इसका सामाधान निकाला और कारों में डुअल-सिलिंडर तकनीक का इस्तेमाल किया. जिससे आपको CNG कार में भी भरपूर स्पेस मिलता है. 

तो आइये देखें देश में मौजूद डुअल-सिलिंडर के साथ आने वाली सीएनजी कारों की एक लिस्ट-

टाटा टिएगो न केवल डुअल-सिलिंडर के साथ आती है बल्कि ये दुनिया की पहली सीएनजी ऑटोमेटिक कार भी है. इसका सीएनजी वेरिएंट 26.49 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 6 लाख

Tata Tiago CNG

टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज में भी आपको स्पेस से समझौता नहीं करना होगा. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस इसका सीएनजी वेरिएंट 26.2 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 7.45 लाख

Tata Altroz CNG

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच में भी डुअल-सिलिंडर तकनीक दी गई है. 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस कार का सीएनजी मॉडल 26.99 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 7.23 लाख

Tata Punch CNG

हुंडई ऑरा को भी डुअल-सिलिंडर से अपडेट किया गया है. 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस सेडान का सीएनजी मॉडल 22 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 7.48 लाख

Hyundai Aura CNG

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस में भी अब डुअल-सिलिंडर दिया जा रहा है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस इस कार का सीएनजी वेरिएंट 27 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 7.68 लाख

Grand i10 Nios CNG

टाटा पंच की प्रतिद्वंदी Exter को भी हुंडई ने डुअल-सिलिंडर से अपडेट किया है. 1.2-लीटर इंजन वाली इस एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट 27.1 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 8.50 लाख

Hyundai Exter CNG

टाटा नेक्सन भी इस लिस्ट में शामिल है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाली इस एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट 17.44 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 9.00 लाख

Tata Nexon CNG