कीमत 6 लाख... 27Km का माइलेज! छोटी फैमिली के लिए बेस्ट SUV कारें

21 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, ख़ासकर कॉम्पैक्ट और मिनी एसयूवी सेग्मेंट में लोग ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं.

कम कीमत... ज्यादा माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इन छोटी एसयूवी कारों में ज्यादा दिलचस्पी रहे हैं. बाजार में इस सेग्मेंट ने तकरीबन हैचबैक कारों को पछाड़ दिया है. 

आज हम आपके लिए ऐसी SUV गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कम कीमत में बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है. छोटी फैमिली के लिए ये SUV गाड़ियां सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर उभरी हैं.

टाटा पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका पेट्रोल वर्जन 20 किमी और CNG वेरिएंट 26 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 6.13  लाख

Tata PUNCH

निसान मैग्नाइट में 1-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है. ये SUV 18 से 20 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.

कीमत: 6.00 लाख

Nissan Magnite

इस एसयूवी में भी उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपको निसान मैग्नाइट में मिलता है. इसलिए इसका पावर आउटपुट भी ठीक वैसा ही है. ये एसयूवी भी 18 से 20 किमी का माइलेज देती है.

कीमत: 6.00 लाख

Renault Kiger

Hyundai Exter में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 19 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

कीमत: 6.13  लाख

Hyundai Exter