6 लाख कीमत... 28Km का माइलेज! कंपनी फिटेड सीएनजी SUV कारें

6 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

अब तक हैचबैक और सेडान कारों तक सीमित रहने वाला सीएनजी व्हीकल पोर्टफोलियो SUV तक बढ़ चुका है. अब बाजार में कई ऐसी SUV मौजूद हैं जो कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आती हैं, तो एक नज़र डालते हैं उन गाड़ियों पर-

मारुति ब्रेजा को जब लॉन्च किया गया था, उस वक्त ये देश की पहली एसयूवी थी जो कंपनी फिटेड CNG टेक्नोलॉजी के साथ आई थी. इसका सीएनजी मॉडल LXI, VXI और ZXI तीनों वेरिएंट में आता है. 

Maruti Brezza

इसमें 1.5 लीटर की क्षमता पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है. इसका सीएनजी वेरिएंट 25 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है. इस SUV की कीमत 8.29 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है.

इसके टॉप वेरिएंट ZXI डीटी में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, ABS, पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Grand Vitara CNG में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, ये एसयूवी नेक्सा डीलरशिप द्वारा बेची जाती है और ये डेल्टा एवं जेटा वेरिएंट में उपलब्ध है. 

Maruti Grand Vitara 

इसकी कीमत 10.70 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वर्जन 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है.

ग्रांड विटारा में 6 एयरबैग, स्मार्ट प्रो प्ल्स ट्चस्क्री इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्ट, पैनोरेमिक सनरूफ, एम्बीएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Maruti Fronx CNG को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसमें एडवांस 1.2 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है.

Maruti Fronx

Fronx नेक्सा डीलरशिप से बेची जाती है और इसकी कीमत 7.46 लाख से 13.13 लाख रुपये के बीच है. इसका CNG वर्जन 28.51 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है जो कि सिग्मा और डेल्टा दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. 

इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 6 एयरबैग, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट, हाइड एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

हुंडई ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Exter को लॉन्च किया था, यह एसयूवी 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ भी आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है.

Hyundai Exter

Hyundai Exter की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 27 किलोमीटर प्रति किग्रा तक का माइलेज देती है. इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 26 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

इसमें इनेबल्ड सनरूफ, 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, डैशकैमरा, एम्बीएंट साउंड, Alexa के साथ होम-टू-कार फीचर्स, 6 एयरबैग, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी Punch भी सीएनजी वर्जन में आती है, कुल 5 वेरिएंट्स में आने वाली इस SUV में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.

Tata Punch

ये देश की पहली सीएनजी SUV है जो कि डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये के बीच है. ये सीएनजी एसयूवी 26.99 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है. 

इसमें, 7.0-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 16-इंच अलॉय व्हील, एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं.