6 January 2024
BY: Aaj Tak Auto
बीता साल 2024 देश के ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा है. इस साल बाजार में एक से बढ़कर एक कई नए मॉडलों ने दस्तक दी है.
साल भर में पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में तकरीबन 43 लाख वाहनों की बिक्री हुई है. जो कि 2023 में बेचे गए 41.1 लाख वाहनों के मुकाबले 4.5 प्रतिशत ज्यादा है.
बीते साल ग्राहकों ने कुछ खास कारों पर ज्यादा भरोसा जताया है. तो आइये देखते हैं साल 2024 की टॉप बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट-
हुंडई क्रेटा पांचवी बेस्ट सेलिंग कार रही है. कंपनी ने साल 2024 में इस मिड-साइज एसयूवी के कुल 1,86,919 यूनिट्स की बिक्री की है.
मारुति ब्रेजा चौथी बेस्ट सेलिंग कार रही है. हर महीने 15,680 यूनिट्स की औसत से साल भर में इसके 1,88,160 यूनिट्स की बिक्री की गई है.
मारुति की मशहूर 7-सीटर कार अर्टिगा तीसरी बेस्ट सेलिंग कार रही है. हर महीने 15,842 यूनिटस के औसत से साल भर में इसके 1,90,101 यूनिट की बिक्री की गई है.
मारुति की टॉल ब्वॉय वैगनआर दूसरे पोजिशन पर है. कंपनी ने हर महीने 15,905 यूनिट की औसत से साल भर में इस हैचबैक के 1,90,855 यूनिट की बिक्री की है.
40 सालों में पहली बार बेस्ट सेलिंग कार का तमगा मारुति से छिना है. टाटा पंच नंबर वन पोजिशन पर है. हर महीने 16,835 यूनिट की औसत से इसके 2,02,025 यूनिट की बिक्री हुई है.