27 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
बीते कुछ सालों में कार खरीदारों के बिहैवियर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. लोगों ने अब कीमत और माइलेज के अलावा सेफ्टी पर भी फोकस करना शुरू किया है.
ये एक अच्छा संकेत है. यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनियों में अपनी कारों में बेहतर सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने होड़ मची है.
आज हम आपके लिए ऐसी ही कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान 5-स्टार रेटिंग मिली है. तो आइये देखें लिस्ट-
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये एसयूवी 2.0 पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ADAS, इमरजेंसी ब्रेकिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
स्कॉर्पियो-एन भी 2.0 पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इसमें 6 एयरबैग, आगे और पीछे कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और TPMS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
टाटा नेक्सॉन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), हिल असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.
अल्ट्रॉज 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है. 5 स्टार रेटिंग वाली इस कार में डुअल-एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड एंकर, ऑटो पार्क लॉक, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
देश की बेस्ट सेलिंग कार पंच 1.2 लीटर पेट्रोल और CNG वेरिएंट में आती है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.