लॉन्च से पहले Harrier और Safari के माइलेज का खुलासा! जानें कितना देती है

10 Oct 2023

Credit: Official

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी मशहूर एसयूवी गाड़ियों हैरियर और सफारी के नए फेसलिफ्ट मॉडलों से पर्दा उठाया है. कंपनी इन दोनों गाड़ियों को बड़े अपडेट के साथ पेश करने जा रही है. 

Tata Harrier Facelift

लॉन्च से पहले इन दोनों SUV में मिलने वाले ख़ास फीचर्स के बारे में जानकारी साझा कर दी गई है. अब इनके माइलेज फिगर का भी खुलासा कर दिया गया है. 

दोनों SUV की ऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, इसके लिए ग्राहक 25 हजार रुपये की रकम जमा कर इन्हें आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. 

Tata Harrier में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का क्रियोटेक डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है. 

ये इंजन 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. नई टाटा हैरियर में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. 

कंपनी का दावा है कि नई हैरियर का मैनुअल वेरिएंट 16.8 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 14.6 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. 

कितना देती है?

Tata Harrier

Tata Safari में कंपनी ने 2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये वही इंजन है जो हैरियर में मिलता है. 

Tata Safari 

टाटा सफारी का मैनुअल वेरिएंट 16.30 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 14.50 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. दोनों ही SUV के माइलेज में मामूली इजाफा देखने को मिला है. 

कितना देती है?

Mileage