टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी मशहूर एसयूवी गाड़ियों हैरियर और सफारी के नए फेसलिफ्ट मॉडलों से पर्दा उठाया है. कंपनी इन दोनों गाड़ियों को बड़े अपडेट के साथ पेश करने जा रही है.
लॉन्च से पहले इन दोनों SUV में मिलने वाले ख़ास फीचर्स के बारे में जानकारी साझा कर दी गई है. अब इनके माइलेज फिगर का भी खुलासा कर दिया गया है.
दोनों SUV की ऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, इसके लिए ग्राहक 25 हजार रुपये की रकम जमा कर इन्हें आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं.
Tata Harrier में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का क्रियोटेक डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है.
ये इंजन 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. नई टाटा हैरियर में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं.
कंपनी का दावा है कि नई हैरियर का मैनुअल वेरिएंट 16.8 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 14.6 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.
Tata Safari में कंपनी ने 2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये वही इंजन है जो हैरियर में मिलता है.
टाटा सफारी का मैनुअल वेरिएंट 16.30 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 14.50 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. दोनों ही SUV के माइलेज में मामूली इजाफा देखने को मिला है.