टाटा मोटर्स हमेशा से ही अपने मजबूत और पावरफुल व्हीकल्स के लिए जाना जाता है. टाटा की दो गाड़ियां भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत टेस्ट की जाने वाली पहली गाड़ियां बनी हैं.
भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) को इस साल अगस्त महीने में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लॉन्च किया गया था.
इस प्रोग्राम के तहत वाहनों का क्रैश टेस्ट कर उनकी गुणवत्ता के आधार पर उन्हें 0 से 5 स्टार रेटिंग दी जाएगी. इससे यात्री अपने लिए ज्यादा सुरक्षित वाहन का विकल्प महज स्टार रेटिंग देखकर कर सकेंगे.
Tata Safari और Harrier का क्रैश टेस्ट भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत किया गया, जिसमें इन दोनों SUV को 5-स्टार रेटिंग मिली है. बता दें कि, ग्लोबल NCAP में भी दोनों गाड़ियों को 5-स्टार रेटिंग मिली थी.
BNCAP ने घोषणा की है कि, ये दोनों एसयूवी भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत टेस्ट की जाने वाली पहले वाहन हैं और क्रैश टेस्ट में इन्हें वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है.
हैरियर और सफारी को वयस्क सुरक्षा (Adult Safety) के लिए अधिकतम 32 में से 30.08 अंक और बच्चों की सुरक्षा (Child Safety) के लिए 49 में से 44.54 अंक मिले हैं.
यह स्कोर नई टाटा हैरियर और टाटा सफारी फेसलिफ्ट के सभी वेरिएंट पर लागू होता है जो कुछ महीने पहले देश में लॉन्च किए गए थे.
बता दें कि, इन दोनों एसयवूी का फ्रंट इम्पैक्ट, साइड इम्पैक्ट और पोल इम्पैक्ट कर क्रैश टेस्ट किया गया है. भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट अभी स्वैच्छिक है.
क्रैश टेस्ट किए गए वाहनों में 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, दूसरी पंक्ति में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, साथ ही ADAS जैसे फीचर्स शामिल हैं.
एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) में एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, सामने से टकराव की चेतावनी और बचाव, लेन असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
मौजूदा समय में Tata Safari की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये और Tata Harrier की कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होती है. ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं.