23 May 2024
Credit: Credit Name
टाटा मोटर्स बड़ी तैयारी में जुटा है. हाल ही में कंपनी की मशहूर कार Tata Safari के नए अपडेटेड वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.
सांकेतिक तस्पीर
बता दें कि, टाटा मोटर्स लंबे समय से अपनी दो एसयूवी टाटा सफारी और हैरियर के लिए एक पेट्रोल इंजन पर काम कर रहा है.
सांकेतिक तस्पीर
अब नए अपडेटेड एसयूवी के स्पॉट किए जाने के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि कंपनी सफारी को पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है.
सांकेतिक तस्पीर
यदि Tata Safari के पेट्रोल वेरिएंट को बाजार में उतारा जाता है तो ये मौजूदा डीजल मॉडल से सस्ती होगी. जिसकी कीमत 15.50 लाख रुपये से शुरू होती है.
सांकेतिक तस्पीर
टेस्टिंग मॉडल की बात करें तो ये पूरी तरह से कैमोफ्लेज था. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये पेट्रोल मॉडल हो सकता है जो लगभग फाइनल स्टेज में है.
सांकेतिक तस्पीर
स्पाई तस्वीरों पर नज़र डालें तो स्टार के आकार के अलॉय व्हील्स में नए इंसर्ट लगे हुए हैं. संभावना है कि ये अलॉय व्हील्स का बिल्कुल नया सेट है जिसे सफारी पेट्रोल में दिया जाएगा.
सांकेतिक तस्पीर
इसके अलावा डिज़ाइन में अन्य कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा जा रहा है. कंपनी इसके इंटीरियर में कुछ नए फीचर्स को शामिल कर सकती है.
सांकेतिक तस्पीर
संभव है कि कंपनी इसे 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर tGDi पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है. ये इंजन 168 bhp की पावर 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
सांकेतिक तस्पीर
मौजूदा टाटा सफारी में फिएट से लिया गया 2.0 लीटर की क्षमता का KryoJet टर्बो-डीजल मिलता है. जिसे 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
सांकेतिक तस्पीर
यदि सबकुद ठीक रहा तो टाटा मोटर्स सफारी पेट्रोल को इस साल जुलाई तक बाजार में उतार सकती है. उसी वक्त इसकी कीमतों का ऐलान किया जाएगा.
सांकेतिक तस्पीर
हालांकि लॉन्च से पहले कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन आमतौर पर पेट्रोल और डीजल मॉडल के बीच तकरीबन 1 से 1.5 लाख रुपये तक का अंतर देखने को मिलता है.
सांकेतिक तस्पीर