14 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
जब भी बात सेफ और बेहतर रेटिंग वाली कारों की होती है तो टाटा मोटर्स का नाम सबसे उपर आता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा हाई-सेफ्टी रेटिंग वाली कारें हैं.
बीते सितंबर में कंपनी की एक ऐसी ही 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली SUV की बिक्री ने सबको चौंका दिया है. अचानक से इस एसयूवी की बिक्री 200 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई.
हम बात कर रहे हैं Tata Safari की, भारत NCAP के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग पाने वाली इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये है.
बीते सितंबर में कंपनी ने इस एसयूवी के कुल 1644 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 516 यूनिट के मुकाबले 219% ज्यादा है.
टाटा सफारी नेमप्लेट टाटा मोटर्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. तकरीबन 26 साल पहले 1998 में जब इसके फर्स्ट मॉडल को लॉन्च किया गया तब से ये एसयूवी भारतीयों के बीच लोकप्रिय है.
अब इसका सेकंड जेनरेशन मॉडल 2021 से बेचा जा रहा है. जो 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आता है. ये एसयूवी 6-सीटर और 7-सीटर दोनों लेआउट में उपलब्ध है.
आमतौर पर इसका मैनुअल ट्रांसमिशन 15 किमी और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट 14 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.
इस SUV में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10 स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर मिलता है.
अन्य फीचर्स में जेस्चर-इनेबल्ड पावर्ड टेलगेट, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-जोन ऑटोमैटिक AC, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट और सेकंड-रो सीटें, एयर प्यूरीफायर शामिल हैं.
भारत NCAP टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में इस एसयूवी ने 32 प्वाइंट में से 30.08 प्वाइंट स्कोर किया है. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में कुल 49 प्वाइंट में से 44.54 प्वाइंट मिले हैं.
इसमें 7 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड 6), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलता है.
इसके थर्ड-रो यानी तीसरी पंक्ति की सीट को फोल्ड करने पर इसमें 420 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यदि सेकंड-रो की सीट भी फोल्ड कर दी जाए तो ये स्पेस बढ़कर 827 लीटर हो जाता है.