9 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
एक कार का सपना तकरीबन हर किसी का होता है. लेकिन कई बार टाइट बज़ट और वाहनों की उंची कीमत के चलते लोग अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं.
लेकिन इस महीने कार कंपनियां पर भारी छूट दे रही हैं. यदि आप भी कम खर्च में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये बेहतर मौका है. तो आइये देखें किन कारों पर कितनी छूट मिल रही है.
टाटा मोटर्स अपनी मशहूर एसयूवी सफारी पर पूरे 1.49 लाख रुपये तक की के बेनिफिट्स दे रहा है. ये एसयूवी 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है.
टाटा हैरियर की खरीदारी पर ग्राहक इस महीने 1.2 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स पा सकते हैं. ये एसयूवी भी 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है.
टाटा नेक्सॉन पर कंपनी तकरीबन 1 लाख रुपये तक की छूट का ऐलान कर रही है. ये एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है.
हुंडई वेन्यू पर इस महीने 70,629 रुपये का बेनिफिट दिया जा रहा है. इसके अलावा ग्राहक 5,999 रुपये के पेमेंट पर 21,628 रुपये की कीमत का एक्सेसरीज पैकेज भी खरीद सकते हैं.
हुंडई की सबसे सस्ती एसयूवी Exter की खरीद पर ग्राहक 32,972 रुपये तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा 4,999 रुपये में 17,971 रुपये का एक्सेसरीज पैकेज भी ऑफर किया जा रहा है.
होंडा की पावरफुल एसयूवी पर इस महीने 65,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. ये एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. जिसे 6-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
होंडा सिटी हाइब्रिड पर कंपनी 90,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये कार 26 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
रेनो की सबसे सस्ती 7-सीटर कार ट्राइबर पर 40,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इस कार में कंपनी ने 1-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है.
Renault Kiger पर भी कंपनी 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ये एसयूवी 1.0 लीटर के दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है.