4.99 लाख में Tata Tiago लॉन्च, बेस वेरिएंट में भी मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

13 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपनी सबसे सस्ती हैचबैक कार Tata Tiago के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है.

नई टाटा टिएगो की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दुनिया के सामने पेश करेगी.

टाटा मोटर्स ने अपने टिएगो के सभी वेरिएंट के फीचर्स की डिटेल्स को सार्वजनिक कर दिया है. तो आइये देखें इसके बेस वेरिएंट में कौन से फीचर्स मिलेंगे-

लुक और डिज़ाइन के मामले में कंपनी ने नई टिएगो में कोई बदलाव नहीं किया है. ये काफी हद तक पहले जैसा ही है. हालांकि व्हील्स इत्यादि में थोड़े बहुत अपडेट देखने को मिलेंगे.

इसके बेस वेरिएंट में डुअल-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिमाइंडर के साथ थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट मिल रहा है.

कार के में बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज भी दिया जा रहा है. इसके अलावा रियर पार्किंग सेंसर इसकी ड्राइविंग को और भी सेफ बनाएगा.

मैनुअल HVAC, मेलेंग फैब्रिक सीट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस कार के केबिन में देखने को मिलेगा. 

इसके अलावा स्मार्ट इल्युमिनेटेड फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया जा रहा है. जिसे अपनी जरूरत के अनुसार टिल्ट भी किया जा सकता है. 

टाटा टिएगो के बेस वेरिएंट में कंपनी 'R13' स्टील व्हील दे रही है. इसके अलावा केबिन में फ्रंट सीटों पर एडजेस्टेबल हेडरेस्ट दिया जा रहा है. 

इंजन मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये कार पहले की तरह 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है. 

इसके अलावा मौजूदा ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक के साथ मैनुअल और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन विकल्प में इस कार को पेश किया गया है. 

Tata Tiago के सीएनजी वेरिएंट XE की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये और सीएनजी टॉप वेरिएंट XZ NRG की कीमत 8.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.