टाटा मोटर्स ने इस साल की धमाकेदार शुरुआत की है, कंपनी ने हाल ही में अपनी Punch EV इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया था. अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को नया अपडेट देने जा रही है.
Tata की इस नई तैयारी को देखते हुए, मशहूर फिल्म 'झुक गया आसमान' का वो मशहूर डायलॉग याद आ रहा है, "नेवर बिफोर पापे", यानी अब से पहले कभी नहीं.
टाटा मोटर्स अपनी मशहूर कारों Tiago और Tigor के सीएनजी वेरिएंट को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी की है. हाल ही में इसका एक टीज़र भी जारी किया गया है.
कंपनी ने जो टीजर जारी किया है उसमें ग्रीन कलर का ट्रांसमिशन फ्रेम देखने को मिल रहा है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि CNG कार ऑटोमेटिक वेरिएंट में पेश होगी.
कंपनी फिटेड CNG और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में लॉन्च किए जाने के बाद ये देश की पहली CNG कारें होगी जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में पेश की जाएंगी.
हालांकि टिएगो और टिगोर के पेट्रोल वर्जन में पहले से ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. संभव है कि, सीएनजी में भी यही AMT यूनिट दिया जाए.
Tata Tiago और Tigor दोनों में ही कंपनी 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर नेचुरल एस्पिरेटेड रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन देती है, जो कि पेट्रोल मोड में 85bhp और CNG मोड में 72bhp की पावर जेनरेट करता है.
इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ जोड़ा गया है, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन केवल पेट्रोल वेरिएंट में ही उपलब्ध है.
Tata Tiago CNG वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.55 लाख रुपये है वहीं Tigor CNG की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है.