4.99 लाख में फैमिली कार! 4-स्टार सेफ्टी और 26Km का माइलेज

16 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही कार कंपनियों ने बंपर डिस्काउंट ऑफर करना शुरू कर दिया है. कुछ कंपनियों ने अपने कारों की कीमत में भारी कटौती भी की है.

ऐसी ही एक हैचबैक कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. ये कार न केवल सेफ्टी में जबरदस्त है बल्कि कंपनी फिटेड CNG ऑप्शन में आती हैं. 

हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की मशहूर हैचबैक Tata Tiago की. कंपनी ने इसका दाम काफी कम कर दिया है. 

टाटा टिएगो पर कंपनी पूरे 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अब इसकी शुरुआती कीमत महज 4,99,900 लाख रुपये हो गई है.

Tata Tiago देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस छोटी कार को 4-स्टार रेटिंग मिली है. 

ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 86 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं CNG मोड में ये इंजन 73.5 PS की पावर देता है.

इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. ये देश की पहली कार है जो सीएनजी पावरट्रेन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है.

इसके अलावा ये कार डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती है. जिसमें दो छोटे-छोटे CNG टैंक का इस्तेमाल किया गया है. यानी आपको बूट स्पेस (डिग्गी) से समझौता नहीं करना पड़ता है.

आमतौर पर इसका पेट्रोल वेरिएंट 19 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 

फीचर्स के तौर पर इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लवबॉक्स शामिल हैं.

सेफ्टी फीचर्स में डुअल-फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रियर पार्किंग कैमरा इत्यादि मिलते हैं.

नोट: यह डिस्काउंट टाटा मोटर्स द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार है. ये ऑफर आगामी 31 अक्टूबर 2024 तक के लिए वैलिड है.

यहां पर कीमत एक्स-शोरूम है. वाहन का माइलेज रोड कंडिशन और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है. इसमें भिन्नता संभव है.

डिस्क्लेमर