25 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में छोटी और एंट्री लेवल कारों की डिमांड हमेशा से रही है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते इन कारों को खूब पसंद किया जाता है.
ऐसी ही एक कार ने बिक्री के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. महज 4.99 लाख की शुरुआती कीमत वाली इस कार के 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचे जा चुके हैं.
हम बात कर रहे हैं टाटा टिएगो की. कंपनी ने अप्रैल 2016 में इस कार को पहली बार घरेलू बाजार में लॉन्च किया था.
ये अपने सेग्मेंट की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस हैचबैक कार को 4-स्टार रेटिंग मिली है.
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) डाटा के अनुसार अक्टूबर तक इसके 5,96,661 यूनिट्स बेचे गए थें. जो 6 लाख से महज 3,339 यूनिट्स कम हैं.
औसतन कंपनी हर महीने इसके 4,500 यूनिट्स बेचती है. तो इस लिहाज से नवंबर के तीसरे सप्ताह तक इसके 6 लाख यूनिट्स बिक गए होंगे.
Tata Tiago अपने मिड-साइट हैचबैक सेग्मेंट में मारुति वैगनआर और स्विफ्ट के बाद तीसरे सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार है.
कुल 6 वेरिएंट में आने वाली इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 86 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये कार कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी आती है.
आमतौर पर इसका पेट्रोल वेरिएंट 16 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
इसके केबिन में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.