4.99 लाख कीमत.... 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग! इन छोटी कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

7 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

फेस्टीव सीजन की शुरुआत के साथ ही कार कंपनियों ने नए ऑफर्स और डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है. 

टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी दिग्गज कंपनियां इस महीने अपनी हैचबैक कारों पर भारी छूट दे रही हैं.

ऑफर्स की इस लिस्ट में वो हैचबैक कारें भी शामिल हैं जो अपने बेहतर सेफ्टी के लिए जानी जाती हैं. तो आइये देखें किन कारों पर कितनी छूट मिल रही है.

रेनो क्विड पर कंपनी पूरे 40,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है. 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये छोटी कार 21 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. 

कीमत: 4.70 लाख

Renault Kwid

मारुति सेलेरियो पर 55,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. 1.0 लीटर इंजन से लैस इस कार का पेट्रोल वेरिएंट 26 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.

कीमत: 4.99 लाख

Maruti Celerio

टाटा टिएगो की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये कर दी गई है. 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस कार का पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.

कीमत: 4.99 लाख

Tata Tiago 

मारुति की टॉल ब्वॉय पर ग्राहक 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 33 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.

कीमत: 5.54 लाख

Maruti Wagon R

हुंडई ग्रैंड आई10 पर कंपनी 58,000 रुपये की छूट दे रही है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 18 किमी और CNG वेरिएंट 27 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 5.92 लाख

Hyundai Grand i10

स्विफ्ट के पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये और सीएनजी वेरिएंट पर 15,000 की छूट मिल रही है. इसका पेट्रोल मॉडल 24 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 32 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.

कीमत: 6.49 लाख

Maruti Swift 

हुंडई की प्रीमियम हैचबैक आई20 पर ग्राहक 55,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये कार तकरीबन 16-18 किमी तक का माइलेज देती है.

कीमत: 7.04 लाख

Hyundai i20

यहां पर दी गई छूट की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. देश के अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप के चलते भिन्नता संभव है.

डिस्क्लेमर: