7 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
फेस्टीव सीजन की शुरुआत के साथ ही कार कंपनियों ने नए ऑफर्स और डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है.
टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी दिग्गज कंपनियां इस महीने अपनी हैचबैक कारों पर भारी छूट दे रही हैं.
ऑफर्स की इस लिस्ट में वो हैचबैक कारें भी शामिल हैं जो अपने बेहतर सेफ्टी के लिए जानी जाती हैं. तो आइये देखें किन कारों पर कितनी छूट मिल रही है.
रेनो क्विड पर कंपनी पूरे 40,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है. 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये छोटी कार 21 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
मारुति सेलेरियो पर 55,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. 1.0 लीटर इंजन से लैस इस कार का पेट्रोल वेरिएंट 26 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
टाटा टिएगो की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये कर दी गई है. 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस कार का पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
मारुति की टॉल ब्वॉय पर ग्राहक 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 33 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
हुंडई ग्रैंड आई10 पर कंपनी 58,000 रुपये की छूट दे रही है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 18 किमी और CNG वेरिएंट 27 किमी तक का माइलेज देता है.
स्विफ्ट के पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये और सीएनजी वेरिएंट पर 15,000 की छूट मिल रही है. इसका पेट्रोल मॉडल 24 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 32 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
हुंडई की प्रीमियम हैचबैक आई20 पर ग्राहक 55,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये कार तकरीबन 16-18 किमी तक का माइलेज देती है.
यहां पर दी गई छूट की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. देश के अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप के चलते भिन्नता संभव है.