4.99 लाख में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार! TATA की कारों पर बंपर डिस्काउंट

10 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इस त्योहारी सीजन के मौके पर 'फेस्टीवल ऑफ कार्स' ऑफर लॉन्च किया है. 

इस नए ऑफर कैंपेन के तहत ग्राहक कार खरीदारी पर तकरीबन 2.05 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इतना ही महज 4.99 लाख में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार भी घर ला सकते हैं.

टाटा मोटर्स के इस ऑफर में हैचबैक, सेडान से लेकर एसयूवी तक सभी तरह की कारें शामिल हैं. तो आइये देखें किस कार पर कितनी छूट मिल रही है.

टाटा टिएगो पर कंपनी पूरे 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अब इसकी शुरुआती कीमत महज 4,99,900 लाख रुपये हो गई है. ग्लोबल NCAP में इस कार को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

Tata Tiago

टाटा टिगोर सेडान पर ग्राहक 30,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी में आने वाली इस कार की शुरुआती कीमत 5,99,900 रुपये हो गई है.

Tata Tigor

टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज पर 45,000 रुपये की छूट दी जा रही है. अब इस कार की शुरुआती कीमत 6,49,900 रुपये तय की गई है.

Tata Altroz

टाटा मोटर्स की लोकप्रिय एसयूवी नेक्सॉन पर पूरे 80,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसकी कीमत 7,99,990 रुपये से शुरू होती है.

Tata Nexon

टाटा हैरियर पर ग्राहक 1.60 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस एसयूवी की शुरआती कीमत 14,99,000 रुपये हो गई है.

Tata Harrier

टाटा सफारी की खरीदारी पर कंपनी पूरे 1.80 लाख रुपये का छूट दे रही है. अब इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये हो गई है.

Tata Safari

टाटा मोटर्स अपने सभी मॉडलों पर 45,000 रुपये का अतिरिक्त कंज्यूमर बेनिफिट भी दे रहा है. जिससे बचत और भी बढ़ जाती है.

नोट: यह डिस्काउंट टाटा मोटर्स द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार है. ये ऑफर आगामी 31 अक्टूबर 2024 तक के लिए वैलिड है.