इन भारतीयों के पास पहले से मौजूद है ये कार

BY: Aaj Tak Auto

TESLA का कर रहे इंतजार?

Tesla का इंतजार कई भारतीय वर्षों से कर रहे हैं और आज यानी मंगलवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत में ब्रांड की एंट्री का ऐलान कर दिया है. 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर हैं और उन्होंने Tesla CEO एलन मस्क से मुलाकात की. इस दौरान मस्क ने कहा कि, "कंपनी निकट भविष्य में भारत में निवेश करेगी, जो देश के लिए एक महत्वपूर्ण विकास होगा."

इस ख़बर के सामने आते ही टेस्ला की कारों के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर भी मस्क के इस फैसले की खूब सराहना हुई. 

अभी टेस्ला की कारों को भारत में लॉन्च होने में समय लगेगा, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे भारतीयों की लिस्ट लेकर आए हैं जो पहले से ही टेस्ला की कारों के मालिक हैं. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट- 

एस्सार समूह के सीईओ प्रशांत रुइया, भारत में टेस्ला कार के सबसे पहले मालिक हैं. इन्होनें साल 2017 में, टेस्ला Model X को देश में आयात किया था. इस कार का रजिस्ट्रेशन मुंबई के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में किया गया. 

प्रशांत रुइया

मुकेश अंबानी के अपने काफिले में एक से बढ़कर एक लग्ज़री कारें शामिल हैं, उनके गैराज में Tesla Model S भी है. यह मॉडल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है.

मुकेश अंबानी 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख को उनके 40 वें जन्मदिन पर उनकी पत्नी जेनेलिया ने उन्हें Tesla Model X तोहफे में दिया था. ये एक 7-सीटर कार है जो कि सिंगल चार्ज में तकरीबन 475 किलोमीटर का सफर कर सकती है.

रितेश देशमुख

भारत में टेस्ला के मालिकों की सूची में अगला नाम बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा का है. हालांकि, उसने कार खरीदी जब वह लॉस एंजिल्स में रह रही थी. इसलिए उन्हें अन्य भारतीयों की तरह हैवी इंपोर्ट ड्यूटी का सामना नहीं करना पड़ा था.

पूजा बत्रा

Tesla का इंतजार इंडियंस के लिए बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है, जाहिर है कि जिन भारतीयों के पास ये कार मौजूद है उन्होनें इसे आयात कर के भारत लाया है, जिसके लिए उन्हें भारी इंपोर्ट ड्यूटी भी चुकानी पड़ी है.