सालों के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार ग्राहक Tesla CyberTruck में सफर कर सकेंगे. कंपनी अपने इस बहुप्रतीक्षित मॉडल की डिलीवरी आगामी 30 नवंबर से शुरू करने जा रही है.
टेस्ला ने घोषणा की कि लंबे समय से विलंबित साइबरट्रक इलेक्ट्रिक पिकअप की पहली डिलीवरी 30 नवंबर को ऑस्टिन, टेक्सास में कंपनी की गीगाफैक्ट्री में एक कार्यक्रम के दौरान की जाएगी.
हालांकि अभी कंपनी ने Tesla CyberTruck को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है और इसकी कीमत के बारे में भी कोई घोषणा नहीं की गई है.
कंपनी इसके लॉन्च के वक्त इसकी कीमत भी अनाउंस करेगी, साल 2019 में जब पहली बार इससे पर्दा उठा था उस वक्त इसकी कीमत 39,900 डॉलर (लगभग 33.14 लाख रुपये) आंकी गई थी.
लेकिन लॉन्च से पहले ही इस साइबरट्रक ने ग्लोबल मार्केट में ऐसी धूम मचा रखी है कि, 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे बुक किया है, ऐसे में इसके प्रोडक्शन और डिलीवरी को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं.
टेस्ला की तीसरी तिमाही के बैठक में सीईओ एलन मस्क ने कहा कि वह "उम्मीदों पर काबू पाना" चाहते हैं क्योंकि साइबरट्रक के लिए उत्पादन में तेजी लाना बेहद मुश्किल होगा.
मस्क का कहना है कि टेस्ला भविष्य में प्रति वर्ष तकरीबन 2.5 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन लेकर चल रही है, लेकिन यह 2024 से पहले संभव नहीं है. मस्क ने पुष्टि की है कि 1 मिलियन से अधिक लोगों ने ट्रक को बुक किया है.
मस्क ने कहा, "हमने साइबरट्रक के साथ अपनी कब्र खोदी" है, साइबरट्रक उन विशेष प्रोडक्ट्स में से एक है जो लंबे समय में केवल एक बार पेश किया जाता है, और लोगों की मांग को समय पर पूरा कर पाना मुश्किल होता है.
Tesla Cybertruck एक तरह के पिक-अप वैन जैसा कि, ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल है और इसमें पीछे ही तरफ पिक-अप की ही तरह सामान लोड करने के लिए भी जगह दिया गया है.
मस्क के अनुसार, साइबरट्रक का डिज़ाइन हॉलीवुड की फिल्मों द स्पाई हू लव्ड मी, ब्लेड रनर में जेम्स बॉन्ड द्वारा चलाई गई लोटस एस्प्रिट से प्रेरित है जो कि एक पनडुब्बी के रूप में बदल जाती थी.
बताया जा रहा है कि, Tesla Cybertruck के जिस वेरिएंट को शुरुआत में पेश किया जाएगा वो तकरीबन 560 किमी कार रेंज देगी, बाद में बड़े बैटरी पैक के साथ 800 किमी रेंज वेरिएंट को पेश किया जाएगा.