आधी हो गई TESLA की बिक्री... अब भारत में राह खोज रहे Elon Musk

27 February 2025

BY: Aaj Tak A

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी TESLA का इंतजार भारत में लंबे समय से हो रहा है. बीते दिनों कंपनी ने भारत में दिल्ली, मुंबई और पुणे में कुछ पदों पर वैकेंसी भी निकाली है.

इसके अलावा कंपनी दिल्ली, मुंबई में पहले शोरूम के लिए लोकेशन भी तलाश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इन्हीं दोनों शहरों में अपना शोरूम शुरू कर सकती है.

ये सबकुछ उस वक्त हो रहा है जब टेस्ला यूरोपीय देशों में बिक्री की गिरावट से जूझ रही है. टेस्ला, अमेरिका के अलावा यूरोप, यूके, चीन और जापान जैसे देशों में वाहनों की बिक्री करता है.

लेकिन कंपनी को यूरोप के EFTA रिजन (नॉर्वे, स्विटजरलैंड, लिकटेंस्टीन और आइसलैंड) और यूके में बिक्री के मामले में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

हाल के दिनों में, टेस्ला को इन देशों में बिक्री के मामले में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. यहां तक कि बिक्री लगभग आधी हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने जनवरी 2025 में यूरोप में 50.3% की गिरावट और यूरोप, यूके और ईएफटीए रिजन में 45.2% की गिरावट दर्ज की है.

यूरोपीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अनुसार, टेस्ला ने जनवरी में कुल 9,945 यूनिट कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 18,161 यूनिट की तुलना में आधी है.

टेस्ला को सबसे तगड़ा झटका जर्मनी में लगा है. जहां केवल 1,277 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जो जुलाई 2021 के बाद से सबसे कम आंकड़ा है. 

फ्रांस में, बिक्री में 63 प्रतिशत की गिरावट आई, जो अगस्त 2022 के बाद से टेस्ला का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. 

ऐसा उस वक्त हो रहा है जब दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है. ख़ासतौर पर यूरोप में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री सालाना 37% बढ़ी है.

यूरोपीय बाजार में घटती डिमांड को देखते हुए एलन मस्क के लिए भारत एक जरूरी बाजार बन गया है. यहां पर इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और यही कारण है कि मस्क भारत में जमीन तलाश रहे हैं.