22 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
अमेरिका के मशहूर उद्योगपति Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla आए दिन सुर्खियों में रहती है. अब टेस्ला एक बार फिर से चर्चा में है.
इस बार एक टेस्ला कार मालिक ने दावा किया है कि, उसकी कार का फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) मोड ठीक ढंग से काम नहीं किया और कार सीधे रेलवे फाटक से जा भिड़ी.
सांकेतिक तस्वीर
इस यूजर ने टेस्ला मोटर क्लब फोरम के अलावा सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर इस घटना का एक वीडियो और क्षतिग्रस्त कार की तस्वीर शेयर की है.
यूजर का कहना है कि, मेरे पास 1 साल पुरानी Tesla कार है और पिछले 6 महीनों के भीतर, इसने दो बार FSD मोड में रहते हुए सीधे गुजरती ट्रेन से भिड़ने का प्रयास किया है.
यूजर ने हाल ही में 8 मई, 2024 को हुई एक घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दावा किया गया है कि ये वीडियो डैशकैम से रिकॉर्ड किया गया है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही है और कार सीधे ट्रेन की तरफ बढ़ते हुए रेलवे फाटक से जा टकराती है.
Tesla कार के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब टेस्ला के फुल सेल्फ ड्राइविंग तकनीक पर सवाल उठे हैं.