4000 वर्ग फुट एरिया... 35 लाख किराया! यहां खुल रहा है TESLA का पहला शोरूम

2 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

दुनिया की सबसे बड़ी अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla का इंतजार भारतीय बाजार में लंबे समय से हो रहा है. लेकिन बहुत जल्द ये इंतज़ार खत्म होने जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने भारत में अपने शोरूम के लिए लोकेशन और एरिया फाइनल कर लिया है. 

TOI की एक रिपोर्ट में प्रॉपर्टी मार्केट सोर्स के हवाले से बताया गया है कि, टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम शुरू करने के लिए एक डील फाइनल की है.

सांकेतिक तस्वीर

जिसके तहत कंपनी ने BKC में एक कॉमर्शियल टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 वर्ग फुट की जगह किराए पर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर

बताया जा रहा है कि, इसका मासिक किराया 900 रुपये प्रति वर्ग फुट है. जो लगभग 35 लाख रुपये प्रतिमाह के आसपास होगा. 

सांकेतिक तस्वीर

रिपोर्ट की मानें तो टेस्ला ने यह जगह 5 साल तक के लिए किराए पर लिया है, जहां कंपनी अपने कारों के विस्तृत रेंज को डिस्प्ले करेगी. 

सांकेतिक तस्वीर

मुंबई के अलावा टेस्ला देश की राजधानी दिल्ली में भी एक शोरूम शुरू करने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी दिल्ली के एरोसिटी में शोरूम के लिए जगह की तलाश में है

सांकेतिक तस्वीर

बता दें कि, कुछ हफ्ते पहले अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद टेस्ला ने भारत में दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी का ऐलान किया था. 

जल्द ही भारत सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी में बदलाव कर सकती है. जिससे विदेश से आने वाली कारों पर कस्टम ड्यूटी घटा कर 15% किया जा सकता है. इसका सबसे बड़ा लाभ टेस्ला को मिलेगा.

सांकेतिक तस्वीर