दुनिया में जब भी बात इलेक्ट्रिक कारों की होती है तो Tesla का नाम सबसे उपर आता है. एलन मस्क की कंपनी टेस्ला कई अलग-अलग देशों में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है.
जहां Tesla की कारें अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए सुर्खियां बटोरती हैं, वहीं कभी-कभी टेस्ला की कारें एक्सीडेंट और आगजनी के चलते भी ख़बरों में रहती हैं.
ताजा मामला भी टेस्ला की कार में आग लगने की है. इस कार में इस कदर आग लगी कि, इसे बुझाने के लिए 1.36 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल करना पड़ा.
अमेरिका के अल्बामा शहर के ऑटौगा काउंटी में क्रिसमस की रात एक टेस्ला दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई. आग से निपटने के लिए 36,000 गैलन (तकरीबन 1.36 लाख लीटर) पानी की जरूरत पड़ी.
पाइन लेवल फायर डिपार्टमेंट ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि, Tesla Model Y इलेक्ट्रिक कार में लगी आग पर काबू पाने के लिए एक घंटे से कुछ अधिक का समय लगा और इस दौरान 2 होज़ लाइनें तैनात की गईं.
डिर्पाटमेंट ने सोशल मीडिया पर बताया कि, इस ऑपरेशन में कुल मिलाकर 3-इंजन, 2-बचाव, 1-एम्बुलेंस, 4-पानी के टैंकर, 1-स्क्वाड, 1-ब्रश ट्रक और 3-कमांड वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बात आग पर काबू पाया.
डिर्पाटमेंट ने यह भी बताया कि, इन जलती हुई इलेक्ट्रिक कारों के धुएं से हाइड्रोजन फ्लोराइड और हाइड्रोजन क्लोराइड गैसें पैदा होती हैं - ये दोनों जहरीली होती हैं, जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है.
Tesla Model Y एक मिड-साइज एसयूवी है, और इसे NHTSA क्रैश-टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. ये कार कुल 3 वेरिएंट्स परफॉर्मेंस, लांग रेंज ऑल-व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव में आती है.
इसका परफॉर्मेंस वेरिएंट सिंगल चार्ज में 487 किमी की रेंज देता है, वहीं लांग रेंज वर्जन एक बार फुल चार्ज करने पर 530 किमी तक दौड़ती है. रियल व्हील वेरिएंट 418 किमी रेंज के साथ आती है.