Tesla ला रहा है सस्ती इलेक्ट्रिक कारें! भारत में एंट्री की तैयारी में कंपनी 

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक कार निर्माता के तौर पर जो हनक टेस्ला की है, वो किसी से छुपी नहीं है. दुनिया भर में इस ब्रांड के भारी तादात में फैंस हैं. 

अब कंपनी मास-मार्केट के लिए किफायती इलेक्ट्रिक कार पेश करने की तैयारी कर रही है. 

Tesla ने हाल ही में अपनी आने वाले दो इलेक्ट्रिक वाहनों का एक टीज़र भी जारी किया है. 

Elon Musk की ये कंपनी भारत में भी एंट्री के रास्ते तलाश रही है. टेस्ला इंक (Tesla Inc) ने भारत में प्लांट शुरू करने का प्रस्ताव दिया है.

टेस्ला की सबसे छोटी और सबसे सस्ती मॉडल होने वाली ईवी को 'मॉडल 2' (Model 2) नाम दिए जाने की उम्मीद है. 

बताया जा रहा है कि, ये कार साइज में छोटी होगी और इसे मास-मार्केट के लिए तैयार किया जा रहा है. चूंकि यह मौजूदा मॉडलों के मुकाबले अधिक सस्ती होगी

Elon Musk के अनुसार, यह एक पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जो मॉडल 3 और Y के प्लेटफॉर्म की लागत का आधी होगा. 

हालांकि अभी इस कार के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी साझा नहीं की गई है, लेकिन कंपनी इसमें तकरीबन 60kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे सकती है.

नई टेस्ला को सब-50kWh पैक और लगभग 300-350 किलोमीटर रेंज के साथ पेश किया जा सकता है.