अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने अब तक की सबसे बड़ी रिकॉल (Recall) की घोषणा की है, कंपनी ने अमेरिकी बाजार के तकरीबन 20 लाख गाड़ियों को वापस मंगवाया है.
Tesla ने ये रिकॉल अपने इलेक्ट्रिक कारों में दिए जाने वाले ऑटोपायलट, एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) में नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने के लिए किया है.
अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने टेस्ला के ऑटोपायलट फीचर में सेफ्टी को लेकर सवाल उठाए थें. जिसके बाद कंपनी ने यह फैसला किया है.
अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने टेस्ला के ऑटोपायलट फीचर में सेफ्टी को लेकर सवाल उठाए थें. जिसके बाद कंपनी ने यह फैसला किया है.
Tesla इस रिकॉल से प्रभावित सभी वाहनों में जरूरी बदलाव कर इन्हें ग्राहकों को वापस देगी. बताया जा रहा है कि, इस रिकॉल में तकरीबन वो सभी वाहन शामिल हैं जो इस समय अमेरिकी सड़कों पर उपलब्ध हैं.
दरअसल, सेफ्टी रेग्युलेटरी इस बात की जांच कर रहा है कि क्या टेस्ला वाहन ऑटोपायलट का उपयोग करते समय ड्राइवरों की सेफ्टाी का पर्याप्त ध्यान रखते हैं या नहीं.
दो वर्षों से अधिक समय से चल रही NHTSA जांच में ऑटोपायलट से जुड़ी घातक दुर्घटनाओं के उदाहरणों का जिक्र किया गया है. ऐसे कई मामले देखें गए हैं कि टेस्ला की कारें ऑटोपायलट मोड में दुर्घटना की शिकार हुई हैं.
Tesla का ऑटोपायलट मोड इस तरह से डिज़ाइन किया गया है ये सिस्टम ऑटोमेटिक तरीके से खुद ही स्टीयरिंग व्हील, ब्रेकिंग इत्यादि को ऑपरेट करे सुरक्षित ड्राइविंग का अनुभव दे.
कारों में एक ख़ास कंपोनेंट ऑटोस्टीयर (Autosteer) इस्तेमाल किया जाता है जो कि ऑटोपायलट मोड में ड्राइविंग के दौरान कार की स्पीड और लेन पोजिशन को मेंटेन करता है.
अब NHTSA का मानना है कि, ऑटोपायलट मोड के कंट्रोल चालक को इस फीचर का दुरुउपयोग करने के लिए पर्याप्त नहीं है, जिससे दुर्घटना के जोखिम बढ़ जाते हैं.
वहीं इस मामले में टेस्ला ने कहा कि वह एनएचटीएसए के विश्लेषण से असहमत है, लेकिन कंट्रोल और अलर्ट बढ़ाने के लिए एक ओवर-द-एयर सॉफ़्टवेयर अपडेट डिप्लॉय करेगा.
कंपनी का कहना है कि, इस अपडेट से ड्राइवरों को ऑटोस्टीयर लगे होने पर अपनी निरंतर जिम्मेदारी का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा.