27 February 2024
BY: Ashwin Satyadev
चीनी वाहन निर्माता बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने इटैलियन कार निर्माता फेरारी को टक्कर देने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने एक नई इलेक्ट्रिक सुपरकार से पर्दा उठाया है.
चीनी वाहन निर्माता बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने इटैलियन कार निर्माता फेरारी को टक्कर देने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने एक नई इलेक्ट्रिक सुपरकार से पर्दा उठाया है.
आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स से लैस इस कार के बारे में कंपनी का कहना है कि यह फेरारी जैसे उद्योग के दिग्गजों द्वारा निर्मित हाई-एंड मॉडल के समान स्पीड पकड़ सकती है.
BYD U9 नाम से पेश की गई इस इलेक्ट्रिक सुपरकार में न केवल शानदार स्पीड का दावा किया जा रहा है बल्कि इसके यूनिक फीचर्स बाकियों से इसे बिल्कुल अलग बनाते हैं.
BYD U9 सुपरकार की टॉप स्पीड 309.19 किमी/घंटा या 192.12 मील प्रति घंटे तक हो सकती है. यह कार महज 2.36 सेकंड के भीतर 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी.
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह Ferrai जैसे द्वारा निर्मित सुपरकारों के बराबर है, जिसका हाइब्रिड SF90 Stradale मॉडल 2.5 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.
BYD ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि U9 की कीमतें 1.68 मिलियन युआन (तकरीबन1.97 करोड़ रुपये) से शुरू होंगी और डिलीवरी इस गर्मी में शुरू होने वाली है.
कंपनी के अनुसार, U9 को e4 प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है इसके साथ ही ये BYD द्वारा तैयार DiSus-X इंटेलिजेंट बॉडी कंट्रोल सिस्टम द्वारा संचालित होगा.
DiSus-X इंटेलिजेंट बॉडी कंट्रोल सिस्टम के चलते ये कार अपनी जगह पर खड़े-खड़े जंप कर सकती है, यहां तक ही ये कार अलग-अलग गानों पर डांस भी कर सकती है.
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें इस कार को एक ही जगह पर जंप (डांस) करते हुए देखा जा सकता है.