20 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
भीषण गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. देश के कई हिस्सों में तापमान 45 से 47 डिग्री को भी पार कर चुका है. सरकार ने भी हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है.
Pic Credit:AP
बीते दिनों दिल्ली का नजफगढ़ देश का सबसे ज्यादा गर्म इलाका रहा. यहां तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Pic Credit:AP
दिल्ली-मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों में पार्किंग एक बड़ी समस्या है. यहां पर ज्यादातर लोगों के पास कवर्ड पार्किंग नहीं है जिसके चलते लोग अपनी कार को धूप में ही खड़े करने को मजबूर हैं.
लेकिन इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे धूप में अपनी कार खड़ी करना एक बड़ी मुसीबत बन सकता है. क्योंकि यदि आप कार में कुछ ख़ास चीजें छोड़ते हैं तो इससे धमाका होने का खतरा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हम आपको यहां पर 5 ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें भूलकर भी धूप में खड़ी कार में नहीं छोड़ना चाहिए.
परफ्यूम में पर्याप्त मात्रा में अल्कोहल होता है, जो ज्वलनशील होता है. जब इसे गर्म कार में छोड़ते हैं और यदि इस पर सूर्य की रोशनी पड़ती है तो बोतल के अंदर गैस बनती है. जिससे बोतल में विस्फोट हो सकता है.
हैंड सैनिटाइज़र में भी पर्याप्त अल्कोहल होता है और इसे भी गर्म कार में रखना खतरनाक है. सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने पर इसमें भी केमिकल रिएक्शन होता है जिससे विस्फोट होने का खतरा होता है.
बैटरियों और इलेक्ट्रॉनिक्स को कभी भी हाई टेंप्रेचर में नहीं रखना चाहिए. बैटरी, पावरबैंक, सेल इत्यादि को भूकलर भी कार में न छोडें. इससे शॉर्ट सर्किट, स्पार्क या आग लगने का खतरा होता है.
कुछ लोग कार में छोटे गैस कनस्तर (Gas Canister) लेकर ट्रैवेल करते हैं. ये भी बेहद खतरनाक है. गर्मी के कारण गैस लीक होने पर आग का खतरा बढ़ जाता है. ऐसा करने से बचें.
ये बहुत ही आम है. सिगरेट पीने वाले ज्यादतर लोग डैशबोर्ड या सेंट्रल कंसोल में लाइटर रखते हैं. लाइटर में भी गैस होती है. हाई टेंप्रेचर के कारण लाइटर फट सकता है और इससे भी आग लग सकती है.
यहां पर जो भी जानकारी दी गई है वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. ये चीजें ज्वलनशील होती हैं और भीषण गर्मी में कार में आग लगने का संभावित कारण बन सकती हैं.