न हों ये 10 फीचर्स तो 'बे-कार' है CAR! देखें पूरी लिस्ट
BY: Aaj Tak Auto
आज कल कारों में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स आने लगे हैं. सरकार के तय नियमों के अनुसार कुछ सेफ्टी फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड भी लागू कर दिया गया है.
कारों में कई ऐसे फीचर्स हैं जिनका होना बेहद ही जरूरी होता है, भले ही आप एक बजट कार खरीद रहे हों लेकिन ये वो बेसिक फीचर्स हैं जो आपकी ड्राइविंक को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाते हैं. आगे की स्लाइड में देखें फीचर्स की लिस्ट-
कार के फ्रंट सीट्स के बीच आर्मरेस्ट का होना बेहद ही जरूरी फीचर्स में से एक है. लांग ड्राइव के दौरान ये चालक और सहयात्री दोनों के लिए हाथ रखने की उचित जगह प्रदान करता है.
कार में पावर विंडो भी बेहद काम का फीचर है, भले ही आप एक बजट कार खरीद रहे हों लेकिन कम से कम फ्रंट पावर विंडो तो होना ही चाहिए. पुराने दौर में आने वाले विंडो लीवर को घुमाना भला किसे पसंद है.
महानगरों में कार पार्किंग सबसे बड़ी मुसीबत होती है. ऐसे में आपकी कार में रियर पार्किंग सेंसर का होना भी बेहद ही जरूरी है, ताकि आप बिना किसी के मदद लिए आसानी से अपनी कार पार्क कर सकें.
यदि आप देर शाम या रात के दौरान अधिक गाड़ी चलाते हैं, तो बहुत संभावना है कि पीछे से आ रही वाहन की हेडलाइट्स की तेज़ रोशनी आपको परेशान कर सकती है, ऐसे में डे/नाइट IRVM इस चकाचौंध को काफी हद तक कम कर देता है.
अपनी उपयोगिता के चलते इस समय इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर काफी चलन में है. इसके लिए आप कार के भीतर बैठे हुए ही साइड व्यू मिरर को ऑपरेट कर सकते हैं.
एयरबैग सबसे ज्यादा जरूरी सेफ्टी फीचर्स में से एक है, अब इसे बतौर स्टैंडर्ड अनिवार्य भी कर दिया गया है. किसी भी दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग लोगों की जान बचाने में काफी मदद करता है.
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) इमरजेंसी ब्रेकिंग के दौरान पहियों को लॉक होने से रोकता है और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) यह सुनिश्चित करता है कि भारी ब्रेकिंग के दौरान वाहन स्थिर रहे और फिसले नहीं.
सर्दी या मानसून के दौरान कार के आगे और पीछे विंडशील्ड पर धुंध (Fog) जमना आम बात है. रियर-डिफॉगर पीछे के विंडशील्ड से धुंध हटाने में मदद करता है, ताकि विजिबिलिटी बेहतर हो सके.
सभी दरवाजों को एक साथ लॉक और अनलॉक करना आसान बनाने के लिए सेंट्रल लॉकिंग बेहद उपयोगी है. यह एक एंटी-थेफ्ट डिवाइस की तरह भी काम करता है, क्योंकि अधिकांश सेंट्रल लॉकिंग डिवाइस एक सायरन के साथ आते हैं.
स्मार्टफोन के इस युग में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा कार में होना भी बेहद ही जरूरी है. इसके अलावा माउंटेड स्टीयरिंग व्हील ड्राइविंग के समय ही इंफोटेंमेंट सिस्टम को ऑपरेट करने या कॉल रिसीव करने की सुविधा देता है.