नई कार खरीदना तकरीबन हर किसी के लिए एक्साइटिंग होता है और अपनी नई सवारी की खरीदारी करते वक्त लोग तमाम बातों पर गौर करते हैं.
Credit: FreePik
आज के समय में कारों में कई एडवांस फीचर्स और तकनीक देखने को मिल रही है. लेकिन एक कार के में कुछ बेसिक और महत्वपूर्ण फीचर्स का मैजूद होना बेहद ही जरूरी होता है.
Credit: FreePik
यदि आप भी अपनी ड्रीम कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आगे दिए जाने फीचर्स की लिस्ट पर गौर जरूर कर लें, फीचर्स की लिस्ट देखने के लिए नेक्स्ट स्लाइड पर क्लिक करें-
कार के विंडो को खोलने या बंद करने के लिए मैनुअल हैंडल का जमाना गया, अब एक बटन के पुश मात्र से ही कार के विंडो को ऑपरेट किया जा सकता है. इसलिए आपकी कार में पावर विंडो का होना बेहद जरूरी है.
आज के समय में वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स का चलन जोर पकड़ रहा है, ऐसे में आपकी कार में कम से कम हाइट एड्जेस्टेबल सिस्टम तो होना ही चाहिए. ताकि आप अपनी सुविधा के अनुसार उसे एड्जेस्ट कर सकें.
इस समय ज्यादातर कंपनियां बड़े साइज के ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम दे रही हैं, लेकिन ये बेस वेरिएंट्स में नहीं मिलते हैं. इसलिए ऐसे वेरिएंट का चुनाव करें जिसमें ये सुविधा जरूर शामिल हो.
ड्राइवर के लिए सभी दरवाजों को एक साथ लॉक और अनलॉक करना आसान बनाने के अलावा, सेंट्रल लॉकिंग वाहन को सुरक्षित रखने में भी उपयोगी है. यह एक एंटी-थेफ्ट (चोरी से बचाने) डिवाइस की तरह काम करता है.
भारत सरकार ने देश में बेची जाने वाली सभी कारों में 2 (डुअल) एयरबैग को अनिवार्य कर दिया है, लेकिन कोशिश करें कि आपके कार में कम से कम 6 एयरबैग अवश्य हों, ताकि आप सुरक्षित ड्राइव का मजा ले सकें.
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसी सुविधाएं दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करती हैं. ये इमरजेंसी ब्रेकिंग के दौरान पहियों को लॉक होने से बचाती हैं.
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी फीचर्स की लिस्ट में ख़ासा मशहूर है, इससे आपको वाहन के चारों पहियों में हवा के दबाव की जानकारी मिलती रहती है, जो न केवल परफॉर्मेंस बढ़ाता है बल्कि माइलेज को भी बेहतर करता है.
कार के पिछले विंडशील्ड पर दिया जाने वाला रियर डिफॉगर भी बेहद ही काम का फीचर है. मानसून या सर्दी के समय ये विंडशील्ड पर जमा होने वाली धुंध (Fog) को दूर करने में मदद करता है, जिससे बेहतर विजिबिलिटी मिलती है.
इन साइड रियर व्यू मिरर, तो सभी कारों में मिलता है, लेकिन डे-नाइट IRVM रात के समय ड्राइव करते हुए पीछे से आने वाले वाहनों की लाइट की चमक को कम करता है, इससे आप बिना परेशानी के ड्राइव कर सकते हैं.
इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर ड्राइविंग को और भी सुविधाजनक बनाता है. इसके लिए आपको विंडो खोलकर मिरर ठीक करने की जरूरत नहीं होती है, इसे एक नॉब बटन से ऑपरेट किया जा सकता है.