BY: Aaj Tak Auto
कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड हमेशा से रही है. कम कीमत... लो मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के चलते इस सेग्मेंट के मोटरसाइकिलों को खूब पसंद किया जाता है.
बीते अगस्त महीने में भी लोगों ने कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स को तरजीह दी और इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प और होंडा के बीच कड़ी टक्कर भी देखने को मिली. देखिए अगस्त महीने में बेची जाने वाली टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स-
टीवीएस मोटर्स की मशहूर बाइक Raider पांचवे पोजिशन पर रही है. इस बाइक के कुल 42,375 यूनिट्स की बिक्री की गई है. जो कि पिछले साल के अगस्त महीने में 36,900 यूनिट्स के मुकाबले 15% ज्यादा है.
हीरो HF सीरीज में दो बाइक्स आती हैं, HF 100 और HF Deluxe, कंपनी ने अगस्त में इसके कुल 73,006 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के इसी महीने में 65,931 यूनिट्स थी.
बजाज पल्सर अगस्त महीने में तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक बनी है. कंपनी ने अगस्त महीने में इसके कुल 1,48,712 यूनिट्स की बिक्री की है जो पिछले साल में 1,03,072 यूनिट्स थी.
होंडा शाइन की बिक्री में 59% का इजाफा देखा गया है और ये दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक बनी है. कंपनी ने इसके कुल 2,14,872 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल अगस्त में 1,35,327 यूनिट्स थी.
हमेशा की तरह हीरो मोटोकॉर्प की मशहूर बाइक Splendor नंबर एक की पोजिशन पर है. कंपनी ने इसके कुल 2,89,930 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अगस्त में 2,28,847 यूनिट्स थी.