लगाएं ये 5 एक्सेसरीज, पुरानी कार में मिलेगा लग्ज़री सफर का मजा

31 October 2023

BY: Aaj Tak Auto

इस समय नई कारों में एक से बढ़कर एक शानदार और एडवांस फीचर्स मिल रहे हैं. जो न केवल ड्राइविंग को आसान बनाते हैं बल्कि सेफ्टी के लिहाज से भी काफी मुफीद हैं. 

लेकिन पुराने दौर में इतने ज्यादा स्मार्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी का चलन नहीं था, जिससे पुरानी कारों के मालिक खुद को थोड़ा आउटडेटेड फील करते हैं. 

लेकिन आप चाहें तो अपनी पुरानी कार को भी एडवांस फीचर्स से लैस कर सकते हैं और इसके लिए आपको बहुत ही मामूली रकम खर्च करनी होगी. यहां पर 5 ऐसे गैजेट्स के बारे में बता रहें हैं जो आपकी कार को पूरी तरह बदल देंगे- 

वेंटिलेटेड सीट ज्यादातर प्रीमियम कारों में ही मिलता है. यह एक्सेसरीज सीट कवर के रूप में आती है और यह सीधे कार के अंदर 12-वोल्ट सॉकेट में प्लग हो जाती है. यह गर्मियों और लंबी ड्राइव के दौरान बहुत उपयोगी होती है.

वेंटिलेटेड सीट

पुरानी कार को नया बनाने के लिए एक स्मार्ट इंफोटेनमेंट सबसे अच्छी कार एक्सेसरीज है. ये कार को एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और 4 जी कनेक्टिविटी जैसी सुविधा देती है. टचस्क्रीन इंटरफ़ेस आपको प्रीमियम फील देता है.

इंफोटेंमेंट सिस्टम

पुरानी कार में 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा लगाकर इसे आप और भी एडवांस बना सकते हैं. ये तंग और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग में सहायता करता है, इसके अलावा ये सेफ्टी के लिहाज से भी बेहतर गैजेट है.

कैमरा

हेड-अप-डिस्प्ले (HUD) इस समय तेजी से मशहूर हो रहा है. इसमें चालक को कार से संबंधित पूरी जानकारी डिस्प्ले पर मिलती रहती है. आप बाजार से या ऑनलाइन भी कम कीमत में एक बेहतर HUD खरीद सकते हैं. 

HUD