320Km की रेंज और कीमत 7.98 लाख! सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ज्यादातर लोग पारंपरिक ICE इंजन वाले वाहनों के बजाय बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक कारों को तरजीह दे रहे हैं.

बीते कुछ महीनों में कई ऐसे मॉडलों ने एंट्री की है, जो न केवल कीमत में कम हैं बल्कि बेहतर ड्राइविंग रेंज का दावा भी करते हैं. 

आज हम ऐसे ही किफायती इलेक्ट्रिक कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत महज 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है. ध्यान रखें कि, जैसे-जैसे लिस्ट बढ़ती जाएगी वैसे ही कीमत कम होती जाएगी- 

Tata Nexon EV दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आती है. एक है Prime जिसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है.

5)- Tata Nexon EV Prime:

इस वेरिएंट में 30.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. और कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है.

Tata Tigor EV की कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये के बीच है.

4)- Tata Tigor EV:

नई Tigor EV में कंपनी ने 26 kWh की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, ये कार सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है.

फ्रांस की कंपनी Citroen ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक हैचबैक कार Citroen eC3 को लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये तय की गई है.

3)- Citroen eC3:

Citroen EC3 में कंपनी ने 29.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, ये कार सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर (ARAI) ड्राइविंग रेंज के साथ आती है.

टाटा टिएगो दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है, इसमें एक 19.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है और दूसरे में 24kWh का बैटरी पैक दिया जाता है. 

2)- Tata Tiago EV:

जो कि क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देते हैं. इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 12.04 लाख रुपये के बीच है.

मोरिस गैराजेज (MG Motors) ने बीते अप्रैल महीने में इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet को पेश किया था.

1)- MG Comet EV:

इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये के बीच है. ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी.