9 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
मॉर्डन कारों में एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स को शामिल किया जा रहा है. बीते कुछ सालों में देश में सनरूफ सबसे ट्रेंडी फीचर के तौर पर उभरा है.
अब तक ये फीचर लग्ज़री और प्रीमियम कारों में ही देखने को मिलता था. लेकिन अब किफायती और कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में भी ये फीचर धड़ल्ले से दिया जा रहा है.
तो यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो कार के केबिन से खुले आसमां का नज़ारा लेना चाहते हैं. तो यहां देखें सबसे किफायती सनरूफ वाली कारों की लिस्ट-
मारुति ब्रेजा ब्रांड की तरफ से पहली SUV थी जिसमें सनरूफ फीचर दिया गया. इसके ZXi वेरिएंट में आपको सनरूफ की सुविधा मिलती है. ये एसयूवी CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध है.
देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक नेक्सॉन के Smart + S वेरिएंट में सनरूफ का विकल्प मिलता है. ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है.
किआ सॉनेट अपने ख़ास लुक और डिज़ाइन के लिए जानी जाती है. पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आने वाली इस एसयूवी के HTE(O) वेरिएंट में सनरूफ मिलता है.
हुंडई वेन्यू को बतौर कनेक्टेड एसयूवी बाजार में उतारा गया था. इसके S+ और S (O) वेरिएंट में सनरूफ की सुविधा मिलती है. ये भी पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन में आती है.
महिंद्रा एक्सयूवी 3XO को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसमें कंपनी ने सेग्मेंट में पहली बार पैनारोमिक सनरूफ दिया है. इसके अलावा इसमें लेवल 2 ADAS भी मिलता है.