होंडा एक्टिवा भारत में सबसे ज्यादा बेचे जाने वाला स्कूटर है. हालांकि, कई अन्य दूसरे मॉडल भी हैं जिनकी जमकर बिक्री होती है. तो आइये एक नज़र डालते हैं उन स्कूटरों पर.
बिक्री के मामले में टॉप 5 स्कूटरों की बात करें तो इस लिस्ट में होंडा एक्टिवा, टीवीएस ज्यूपिटर, सुजुकी एक्सेस, टीवीएस एनटॉर्क और होंडा डियो का नाम शामिल है.
टीवीएस ज्यूपिटर देश का दूसरा सबसे ज्यादा बेचा जाने वाला स्कूटर है. कुल 6 वेरिएंट्स में आने वाले इस स्कूटर के बेस मॉडल शीट मेटल व्हील की शुरुआती कीमत 69,990 रुपये है.
टीवीएस ज्यूपिटर के बाद सुजुकी एक्सेस 125 तीसरा सबसे ज्यादा बेचा जाने वाला स्कूटर बना है. कंपनी ने बीते जनवरी महीने में इस स्कूटर के कुल 45,497 यूनिट्स की बिक्री की है.
टीवीएस के एक और स्कूटर एनटॉर्क चौथा सबसे ज्यादा बेचा जाने वाला स्कूटर बना है. कंपनी ने बीते जनवरी महीने में इस स्कूटर के कुल 24,362 यूनिट्स की बिक्री की है.
होंडा एक्टिवा के बाद ब्रांड की तरफ से पेश किया जाने वाला डियो देश का पांचवा बेस्ट सेलिंग स्कूटर है. बीते जनवरी में इसके कुल 18,752 यूनिट्स की बिक्री हुई. बाकी डिटेल्स नीचे जानें.