सस्ती ड्राइविंग... कम प्रदूषण! आ रही है ये खास कार

Toyota Camry

27 June 2023

By: Aajtak.in

देश में नई फ्लेक्स-फ्यूल कार लॉन्च को तैयार है. ये कार पूरी तरह से इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन पर चलेगी.

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि वह अगस्त 2023 में भारत में टोयोटा कैमरी का फ्लेक्स-फ्यूल वेरिएंट लॉन्च करेंगे.

फ्लेक्स-फ्यूल में अलग तरह का इंजन और मैकेनिज्म इस्तेमाल किया जाता है जो कि इथेनॉल फ्यूल पर चलती हैं.

टोयोटा के अलावा मारुति सुजुकी ने भी बीते ऑटो एक्सपो के दौरान वैगनआर के फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट को पेश किया था. 

केंद्रीय मंत्री के अनुसार, प्रदूषण और ईंधन आयात  कम करने के लिए वैकल्पिक ईंधन की ओर बढ़ना समय की मांग है.

Toyota Camry इंडियन मार्केट में पहले से ही स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट में बिक्री के लिए मौजूद है.

इसमें पारंपरिक पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर है जोकि एक प्रीमियम सेडान होने के बावजूद 21.1 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.