TV, फ्रिज... टेबल... सबकुछ मिलेगा! 

Toyota ने लॉन्च की ये धांसू SUV

BY: Aaj Tak Auto

टोयोटा ने अपनी बहुप्रतीक्षित लग्ज़री एसयूवी Toyota Century को ग्लोबल मॉर्केट में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. पावर परफॉर्मेंस और जबरदस्त लुक के मामले में ये Fortuner से कोसो आगे हैं.

Toyota Century SUV की ख़ास बात ये है कि, इसकी सीटों को फ्लैट फोल्ड किया जा सकता है, जो कि दुनिया में पहली बार किसी कार में दिया जा रहा है.

रोल्स रॉयस जैसा लुक और टोयोटा का दम इस SUV को बेहद ख़ास बनाता है. कंपनी नइ इस SUV की शुरुआती कीमत 2.5 करोड़ येन (लगभग 1.41 करोड़ रुपये) तय की गई है. 

Toyota Century का मुकाबला रोल्स रॉयस, मर्सिडीज बेंज मेबैक और बेंटले बेंटग्या जैसे ब्रांड्स से है. जिस कीमत में इस एसयूवी को पेश किया गया है, उस लिहाज से इसमें सभी लग्ज़री फीचर्स को शामिल किया गया है. 

इस SUV की लंबाई 5205 मिमी, चौड़ाई 1990 मिमी, ऊंचाई 1805 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2950 मिमी लंबा है. अपनी बॉडी स्टाइल के कारण, सेंचुरी एसयूवी सेंचुरी सेडान की तुलना में 300 मिमी लंबी और 60 मिमी चौड़ी है.

Century में दोनों तरफ पावर्ड साइड स्टेप्स दिए गए हैं, पीछे के दरवाजे 75 डिग्री तक खुलते हैं, और प्रवेश और निकास की सुविधा के लिए एक बड़ा ग्रैब हैंडल दिया गया है. 

इसमें घूमने वाली पिकनिक टेबल, दो 11.6-इंच की TV, 5.5-इंच टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल और यहां तक कि एक रेफ्रिजरेटर भी मिलता है.

SUV में बतौर स्टैंडर्ड 20 इंच का व्हील दिया गया है, हालांकि ग्राहक 22 इंच के अलॉय व्हील का भी विकल्प मिलता है. जो कि SUV के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं.

इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसपे दिए गए बटन से आप कई फीचर्स को ऑपरेट कर सकते हैं. 18 स्पीकर के साथ वायरलेस चार्जर, डिजिटल रियर व्यू मिरर जैसी सुविधाएं दी गई हैं. 

Century SUV में कंपनी ने 3.5 लीटर की क्षमता का वी6 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक से लैस है. ये इंजन 406Hp की पावर जेनरेट करता है. 

इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस ये SUV पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों मोड में चलती है.

कंपनी का दावा है कि केवल पेट्रोल मोड में ये एसयूवी 7 लीटर फ्यूल में तकरीबन 100 किमी की यात्रा करती है. यानी कि ये एसयूवी 14.6 किमी/लीटर का माइलेज देती है. 

वहीं इलेक्ट्रिक मोड में ये एसयूवी 69 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है. प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक इस SUV के माइलेज को बेहतर बनाता है.

इसमें कई ड्राइव मोड मिलते हैं जिनमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट शामिल हैं, लेकिन मुख्य आकर्षण 'रियर कम्फर्ट' मोड है जो ड्राइविंग और ब्रेकिंग फोर्स को इस तरह से डिस्ट्रीब्यूट करता है जिससे पीछे के यात्रियों को परेशानी नहीं होती है.