भारतीयों के बीच Toyota Fortuner का क्रेज बिल्कुल अलग ही देखने को मिलता है. बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर राजनेता तक इस पावरफुल SUV में सफर करना पसंद करते हैं.
लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लाखों की Toyota Fortuner को सड़क पर चलता-फिरता ढाबा बना दिया गया है.
साभार: ऑफिशियल सही है
ऑफिशियल सही है नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस फॉर्च्यूनर ढाबा एक वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें एसयूवी को सड़क किनारे खड़ा कर इसमें खाना परोसा जा रहा है.
साभार: ऑफिशियल सही है
इसे बकायदा Fortuner Restaurant नाम दिया गया है. ढाबे को चलाने वाला व्यक्ति बता रहा है कि सरसों का साग और मक्के की रोटी की एक थाली की कीमत 100 रुपये है.
साभार: ऑफिशियल सही है
ये ढ़ाबा ग्राहकों को गाड़ी के भीतर यानी की Toyota Fortuner में बैठकर भी खाने की सुविधा देता है. चाहे आप कार में बैठें या बाहर खाना खाएं थाली की कीमत एक समान है.
साभार: ऑफिशियल सही है
हालांकि, इस वीडियो में इसे टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीजेंडर वेरिएंट बताया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है ये फॉर्च्यूनर का पुराना मॉडल है. जाहिर है कि इसकी कीमत कम होगी.
साभार: ऑफिशियल सही है
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी लग्ज़री कार को इस तरह के बिजनेस के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें AUDI कार में चाय बेची जा रही थी.
Toyota Fortuner को पहली बार इंडियन मार्केट में साल 2009 में लॉन्च किया गया था. उस वक्त इस SUV को 18.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था.
सेग्मेंट में अव्वल रहने वाली इस एसयूवी की बाजार में अपनी एक अलग 'दबंग' पहचान है. शानदार लुक और जबरदस्त सेफ्टी के चलते इस SUV की डिमांड सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है.
मौजूदा Toyota Fortuner इंडियन मार्केट में स्टैंडर्ड, जीआ-एस और लीजेंडर सहित अलग-अलग वेरिएंट्स में आती है. जिसकी कीमत 33.43 लाख रुपये से लेकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है.