10 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
टोयोटा की कारें दुनिया भर में अपने परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. टोयोटा ने साल 1997 में किर्लोस्कर के साथ मिलकर भारत में अपने सफर की शुरुआत की थी.
अब तक कंपनी ने यहां के बाजार में एक से बढ़कर एक कई नए मॉडलों को पेश किया है. जिसमें Qualis से लेकर Fortuner और Innova जैसे कई मॉडल शामिल हैं.
लेकिन भारतीय बाजार में जो मुकाम टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा को हासिल है, वो सेग्मेंट में किसी और कार के हिस्से में नहीं आया है.
ये दोनों कारें मशहूर तो खूब हैं लेकिन उंची कीमत के चलते ज्यादातर ग्राहकों के केवल विशलिस्ट तक ही सीमित रह जाती हैं. परंतु अब ऐसा नहीं है. अब आप कम खर्च में भी इन कारों की सवारी कर सकते हैं.
दरअसल, टोयोटा ने हाल ही में सेकंड हैंड बिजनेस में कदम रखा है. कंपनी ने शुरुआत में बेंगलुरु में अपना पहला प्री-ओन्ड (Second Hand) शोरूम भी शुरू किया था.
अब कंपनी ने टोयोटा यू-ट्रस्ट ब्रांड के अन्तर्गत अपना दूसरा टोयोटा यूज्ड कार आउटलेट (TUCO) शोरूम देश की राजधानी दिल्ली में लॉन्च किया है.
इस शोरूम में टोयोटा द्वारा सर्टिफाइड यूज़्ड यानी सेकंड हैंड कारों की बिक्री की जाएगी. इन कारों को टोयोटा द्वारा जांच कर ग्राहकों को बेचा जाएगा.
टोयोटा के इस नए शोरूम से सेकंड हैंड कार खरीदने वालों को कई फायदे होंगे. मसलन, उन्हें कंपनी द्वारा सर्टिफाइड व्हीकल तो मिलेगा ही साथ वारंटी का भी लाभ मिलेगा.
दिल्ली में 15,000 वर्गफुट में फैले इस शोरूम में कंपनी सेकंड हैंड कारों की खरीद-बिक्री दोनों करेगी.
कंपनी का कहना है कि, TUCO डीलरशिप पर उपलब्ध वाहन ग्लोबल स्टैंडर्ड के अनुसार 203 जांचों से होकर गुजरे हैं. ताकि ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के बेहतरीन वाहन उपलब्ध कराया जा सके.
कंपनी सेकंड हैंड वाहनों पर 30,000 किमी या 2 साल तक की वारंटी दे रही है. इसके अलावा ग्राहकों को कंपनी के अधिकृत डीलरशिप द्वारा 3 मुफ्त सर्विसिंग का भी लाभ मिलेगा.