8 सीट... धांसू फीचर्स! बड़ी फैमिली के लिए लॉन्च हुई नई Innova Crysta

7 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एमपीवी कार टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का GX+ वेरिएंट लॉन्च किया है.

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एमपीवी को 7-सीटर और 8-सीटर दोनों सीटिंग ले-आउट के साथ बाजार में उतारा गया है.

Innova Crysta GX+ वेरिएंट की शुरुआती कीमत 21.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस नए वेरिएंट में 14 नए फीचर्स को शामिल किया गया है.

नए फीचर अपग्रेड के बाद ये वेरिएंट GX वेरिएंट के मुकाबले तकरीबन 1.3 लाख रुपये महंगी है. हालांकि बॉडी स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

नए फीचर्स में रियर कैमरा, ऑटो-फोल्ड मिरर, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR), डायमंड कट अलॉय व्हील, वूडेन पैनल्स और प्रीमियम फैब्रिक सीट्स जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

कंपनी ने इस कार में 2.4 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया है जो 148 bhp की पावर और 343 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

इसे 5 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें सुपर व्हाइट, एटीट्यूड ब्लैक मीका, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज़ मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और सिल्वर मेटैलिक कलर शामिल हैं.

Innova Crysta का ये नया वेरिएंट उन ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है जो कम खर्च में प्रीमियम फीचर्स का मजा लेना चाहते हैं. 

दमदार इंजन, बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी के चलते Innova Crysta हमेशा से ही बड़ी फैमिली के लिए मशहूर रही है.