एडवांस फीचर्स और जबरदस्त सेफ्टी! नई Innova जीत लेगी दिल

By: Aajtak Auto

टोयोटा ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एमपीवी Innova Crysta के नए टॉप वेरिएंट्स ZX और VX की कीमतों की घोषणा कर दी है.

इस MPV में क्रोम इन्सर्ट के साथ नया ट्रैपोज़ाइडल पियानो ब्लैक ग्रिल दिया गया है, इसके साथ ही बंपर में भी बदलाव किया गया है लेकिन हेडलैंप का डिजाइन पहले जैसा ही है.

 अंदर, डैशबोर्ड का लेआउट और डिज़ाइन पहले जैसा ही है, हालाँकि, MPV को अब एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है.

इस एमपीवी के ZX 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 25.43 लाख रुपये और VX 8-सीटर वेरिएंट की कीमत 23.84 लाख रुपये तय की गई है. 

वहीं VX के 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू होती है. 

 इस कार में 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वाहन ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग, एम्बिएंट लाइटिंग

रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलता है.

दूसरी पंक्ति की सीटों के लिए टच टंबल फंक्शन दिया गया है. 

इजी स्लाइड साइड सीट इसके केबिन में एक्सेस को और भी आसान बनाते हैं. इसमें लैदर सीट्स दिए गए हैं. 

एम्बीएंट इल्युमिनिशेन कार के केबिन को और भी प्रीमियम बनाते हैं. कंपनी ने इस कार को केवल डीजल इंजन के साथ ही पेश किया है.

कंपनी ने इस कार में 2.4 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 150PS की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कंपनी ने अब तक इसके बेस और लोअर वेरिएंट्स की कीमतों का ही खुलासा किया था. इसके बेस G 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.