18 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
हाइब्रिड कारों पर फोकस करने वाली जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी मशहूर एमपीवी इनोवा के इलेक्ट्रिक वर्जन (Innova BEV) कॉप्सेप्ट को शोकेस किया है.
इंडोनेशिया में चल रहे IIMS 2025 (इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो) में टोयोटा ने किजैंग इनोवा BEV कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया है.
मार्च 2022 में इंडोनेशिया में प्रदर्शित कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. आइए देखें कैसी है ये नई टोयोटा इनोवा इलेक्ट्रिक.
लुक और डिज़ाइन के मामले में इनोवा BEV कॉन्सेप्ट में काफी हद तक इंडोनेशिया में पेश की गई डीजल किजैंग इनोवा जैसी ही है.
हालाँकि, इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं जैसे स्पोर्टियर हेडलैम्प और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), टॉप माउंटेड LED स्ट्रिप, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और मॉडिफाइड बम्पर सेक्शन इत्यादि.
Innova BEV की बॉडी क्लैडिंग, ब्लैक-आउट पिलर और छत में भी थोड़े बदलाव देखें जा सकते हैं. मल्टी-कलर ग्राफिक्स के साथ साइड प्रोफाइल को और भी बेहतर बनाया गया है.
इस MPV में स्पोर्टी 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इंडोनेशिया में डीजल इनोवा के साथ भी उपलब्ध हैं.
इसके अलावा क्रोम फिनिश पारंपरिक डोर हैंडल और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ डुअल-टोन आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) को शामिल किया गया है.
पीछे की तरफ, इनोवा BEV में इंटरकनेक्टिंग LED स्ट्रिप के साथ क्वर्की रैपअराउंड टेल लैंप देखने को मिलता है. पीछे और साइड में 'BEV' बैजिंग के अलावा साइड में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
रेगुलर इनोवा की ही तरह इसका केबिन भी काफी शानदार है. इसमें कुछ फिजिकल बटन के अलावा बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में MID के साथ एनालॉग डायल दिया गया है.
लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हीकल पर माउंटेड स्विच देखे जा सकते हैं. इसके अलावा एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, डुअल-टोन इंटीरियर थीम और बीच की पंक्ति में कैप्टन सीट दी गई है.
Toyota Innova BEV कॉन्सेप्ट में कंपनी 59.3 kWh की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी पैक का इस्तेमाल कर रही है. जो एक फ्लैट बेड-माउंटेड बैटरी पैक है.
कंपनी का कहना है कि ये बैटरी पैक 134 kW की पावर और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ये कार टाइप-2 AC और CCS-2 डीसी चार्जर को सपोर्ट करती है.
चार्जर और इन्वर्टर को पिछले हिस्से में जगह दी गई है. हालांकि अभी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के रेंज और परफॉर्मेंस इत्यादि के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है.
फिलहाल इसे बतौर कॉन्सेप्ट शोकेस किया गया है तो जाहिर है प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक पहुंचने में इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे.