आ रही ख़ास फ्यूल वाली नई Innova!

29 अगस्त को गडकरी करेंगे लॉन्च

BY: Aaj Tak Auto

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आगामी 29 अगस्त को देश में नई Toyota Innova को लॉन्च करेंगे. ये रेगुलर इनोवा कार से बिल्कुल अलग होगी. 

नितिन गडकरी ने कहा कि, वो 100 प्रतिशत इथेनॉल पर चलने वाली नई इनोवा कार को लॉन्च करेंगे. केंद्रीय मंत्री लंबे समय से पेट्रोल-डीजन पर निर्भरता कम करने की बात कर रहे हैं. 

नितिन गडकरी ने कहा कि जैव ईंधन (Bio Fuel) चमत्कार कर सकता है और पेट्रोलियम के आयात पर खर्च होने वाली बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बचा सकता है.

ईथेनॉल फ्यूल का इस्तेमाल न केवल पर्यावरण को फायदा होगा बल्कि ड्राइविंग के लिए लोगों के जेब पर पड़ने वाला बोझ भी कम होगा. इथेनॉल की कीमत (Ethanol Price) अभी मात्र 63 रुपये से लेकर 65 रुपये प्रति लीटर है. 

नितिन गडकरी जो कार लॉन्च करने जा रहे हैं वो 100 प्रतिशत ईथेनॉल पर चलेगी. लेकिन बीते दिनों प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में E20 फ्यूल लॉन्च किया था, जो कि 20% इथेनॉल के साथ आने वाला मिक्स पेट्रोल है. 

Toyota Innova  अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. इसके Crysta मॉडल की कीमत 19.99 लाख से 26.05 लाख रुपये के बीच है.

Innova Crysta में कंपनी ने 2.4-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 150PS की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

इसमें 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल (VSC), हिल-स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.